कोलकाता. लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण मतदान खत्म हो गया है.पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर भी आज हुई वोटिंग है यहां एक बार फिर हिंसा की खबर आ रही है.जानकारी के मुताबिक आसनसोल में TMC और BJP समर्थक आपस में भिड़े गए, वहीं इस सीट से भाजपा प्रत्याशी और सांसद बाबुल सुप्रियो की गाड़ी पर भी हमला किया गया.
हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बता दें, पोलिंग बूथ के अंदर बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो भी कुछ लोगों से भिड़ते हुए नज़र आए है. आसनसोल में बीजेपी कार्यकर्ता केंद्रीय फोर्स की तैनाती की मांग कर रहे थे, इस बीच उन्होंने मतदान को भी रोक दिया. इसी दैरान टीएमसी समर्थक वहां पर आए और दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई, तभी पुलिस ने दोनों पर लाठीचार्ज किया.
आसनसोल के अलावा बीरभूम के ननूर में भी बीजेपी और टीएमसी समर्थक आमने-सामने आ गए हैं.गांववालों का आरोप है कि टीएमसी के लोग उन्हें धमका रहे हैं, जिसके बाद महिलाएं भी सड़कों पर आ गईं. यहां भी पुलिस ने इलाके को घेर लिया है.बता दें कि आसनसोल लोकसभा सीट से बाबुल सुप्रियो और टीएमसी के टिकट पर मुनमुन सेन चुनावी मैदान में हैं.