Indian Railway On Riju Dutta: TMC के दिग्गज नेता रिजु दत्ता के गलत पोस्ट पर इंडियन रेलवे ने ऐसी क्लास ले ली कि जीवन भर याद रहेगा। टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रिजु दत्ता ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) की एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में एक ही पटरी पर दो ट्रेनें दिखाई दीं। मामले में रेलवे ने भी जवाब दिया है। ईस्टर्न रेलवे जोन (Eastern Railway zone) ने वीडियो को भ्रामक बताते हुए कहा कि इस वीडियो को अनावश्यक अशांति पैदा करने और लोगों को गुमराह करने के लिए पोस्ट किया गया है। रेलवे परिचालन पूरी तरह सुरक्षित है।

मलबा उगल रहा शव, गांवों-जंगलों में मिल रही लाशेंः वायनाड लैंडस्लाइड में 315 की मौत, 200 से ज्यादा लोग अब भी लापता- Wayanad Tragedy

दरअसल दत्ता ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि एक ही समय में एक ही हावड़ा-बर्धमान कॉर्ड लाइन पर बर्धमान लोकल और वंदे भारत ट्रेन दिखाई दे रही है। विजुअल सिबाईचांडी रेलवे स्टेशन के पास का है। दोनों ट्रेनों में लगभग 800-1200 यात्री मौजूद थे। भारतीय रेलवे के साथ क्या हो रहा है? कोई टिप्पणी रील मंत्री।

मुस्‍ल‍िमों के लिए मदरसे तो हिंदुओं के लिए ऐसी संस्था क्यों नहींः शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद – Shankaracharya avimukteshwaranand On Religious Education

दत्ता ने कहा कि इस अक्षम मंत्री को बर्खास्त करने और भारतीय रेलवे में व्यापक सुधार करने से पहले आपको कितनी लाशें चाहिए होंगी या क्या यह भारतीय रेलवे के पूर्ण निजीकरण को उचित ठहराने की एक चाल मात्र है? रिजु दत्ता के इस वीडियो को ईस्टर्न रेलवे ने झूठा बताया है। ईस्टर्न रेलवे ने बताया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया वीडियो भ्रामक है।

कांग्रेस का मुगल प्रेमः इस मुस्लिम सांसद ने मुगलों को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- BJP कुछ भी कर ले, वो इतिहास से नहीं मिटने…- Mughal Love of Congress

ईस्टर्न रेलवे ने क्लास लगाते हुए बताई पूरी सच्चाई

रेलवे ने वीडियो पर टीएमसी नेता की क्लास लगाते हुए कहा कि- 36071 हावड़ा-गुराप लोकल लगभग 06:20 बजे चेराग्राम स्टेशन के बाहर रुकी हुई थी और वंदे भारत एक्सप्रेस सिग्नल का ठीक से पालन करते हुए निर्धारित गति से ट्रैक पर चल रही थी। यह अनुभाग स्वचालित सिग्नलिंग द्वारा नियंत्रित होता है। यहां आवाजाही ऑटो सिग्नलिंग क्षेत्र की निर्दिष्ट प्रक्रियाओं का पालन कर रही है। इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है। रेलवे परिचालन पूरी तरह सुरक्षित है ईस्टर्न रेलवे ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि वीडियो अनावश्यक अशांति पैदा करने और लोगों को गुमराह करने के लिए पोस्ट किया गया है।

Rahul Gandhi On ED Raid: राहुल गांधी के घर ईडी मारने वाली है रेड, जानिए कांग्रेस नेता ने क्यों किया ये सनसनीखेज दावा, कहा- ‘चाय-बिस्कुट मैं खिलाऊंगा, कर रहा हूं इंतजार’

रेल की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं- भारतीय रेलवे

वहीं, उत्तर प्रदेश के लालगोपालगंज मामले में भारतीय रेलवे ने कड़ी चेतावनी दी है। रेलवे ने कहा है कि रेल की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं। भारतीय रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि उत्तर प्रदेश के लालगोपालगंज में पटरियों पर सिलेंडर, साइकिल आदि रखकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले गुलजार नाम के व्यक्ति के खिलाफ RPF द्वारा विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। आप सही से अपील है कि अगर कोई भी ऐसी गतिविधि करता दिखे तो उनको तुरंत रोकें और रेलवे या लोकल पुलिस को सूचित कर देश सेवा का कार्य करें।

राहुल गांधी बनेंगे अगले प्रधानमंत्री… मशहूर लेखक चेतन भगत के दावे ने कांग्रेस को किया खुश तो BJP को दे गया गम – Chetan Bhagat

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H