TMC leader shot dead: पश्चिम बंगाल के मालदा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पार्षद की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के करीबी दुलाल सरकार (Dulal Sarkar) को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया है. हमलावरों ने उनके सिर में बेहद नजदीक से कई बार गोली मारी. जब तक उनको अस्पताल लेकर जाया जाता तब उनकी मौत हो चुकी थी. मालदा (Malda) के झालझलिया मोड़ इलाके में हुई यह घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया. ये पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
हादसा सीसीटीवी में कैद हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि इलाके में बबला के नाम से जाने वाले पार्षद दुलाल सरकार कहीं जाने के सड़क के चौराहे पर खड़े थे. इस दौरान एक बाइक पर सवार हेलमेट पहने तीन हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और टीएमसी नेता अपनी जान बचाने के लिए दुकान की अंदर भागने लगे लेकिन हमलावरों ने चार राउंड फायरिंग कर दी.
उनके सिर और कंधे पर गोलियां लगीं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावरों ने उनके सिर में बेहद नजदीक से कई बार गोली मारी. जब तक उनको अस्पताल लेकर जाया जाता तब उनकी मौत हो चुकी थी. मालदा में दिनदहाड़े भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुए गोली कांड से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस घटना से लोग हैरान रह गए जब तक लोग कुछ समझ पाते हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
नए साल पर झारखंड में बना रिकाॅर्ड, एक ही दिन में गटक ली 60 करोड़ की शराब, राजधानी में जमकर छलकी जाम
अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर वह तीनों हमलावर कौन थे और किस वजह से गोलियां मारीं। इस घटना को लेकर तनाव व्याप्त है. पुलिस पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. वहीं अब तक इस हत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है.
ममता बनर्जी ने जताया दुख
टीएमसी नेता बाबला सरकार की हत्या को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे करीबी सहयोगी और बेहद लोकप्रिय नेता बबला सरकार की आज हत्या कर दी गई है. “मैं इतनी स्तब्ध हूं कि मुझे नहीं पता कि मैं उनके परिवार को अपनी संवेदना कैसे व्यक्ति करूं, भगवान चैताली को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति दे.”
उन्होंने घटना को लेकर आगे लिखा कि वे बेहद दुखी और स्तब्ध हैं. दोषियों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. बाबला सरकार और उनकी पत्नी चैताली सरकार ने शुरुआत से ही तृणमूल कांग्रेस के लिए कड़ी मेहनत की है और बाबला पार्षद भी चुने गए.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक