पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी सांसद यूसुफ पठान अपनी ही पार्टी के विधायक हुमायूं कबीर ने निशाने पर आ गए हैं. भरतपुर के तृणमूल विधायक हुमायूं पहले भी कई बार यूसुफ के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं. लेकिन इस बार उन्होंने यूसुफ पर सांसद निधि के दुरुपयोग का आरोप लगाया हैं. हुमायूं ने आरोप लगाया है कि यूसुफ ने सांसद निधि का पैसा भरतपुर या रेजिनगर में इस्तेमाल नहीं किया है.

शुक्रवार दोपहर भरतपुर के थाना पाड़ा में वस्त्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया. वहां, व्यंग्यात्मक लहजे में हुमायूं ने कहा, “बहरामपुर के सांसद लालगोला विजया सम्मेलन में शामिल होने जाते हैं, लेकिन तारानगर में नदी कटाव देखने की जरूरत महसूस नहीं हुई, कोई उन्हें अपने साथ नहीं ले गया. जनता ने उन्हें वोट दिया और सांसद बनाया है.

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें 5 लाख 40 हजार वोट मिले, लेकिन आप कुल 18 लाख मतदाताओं के प्रति जिम्मेदार हैं. यह क्रिकेट का खेल नहीं है. जब आप राजनीति में आते हैं, तो आपको 18 लाख लोगों के प्रतिनिधि के रूप में अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करनी होती है.”

यूसुफ पठान पर बरसे टीएमसी विधायक

इस बीच, लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले, हुमायूं ने कहा था कि वे यूसुफ पठान के खिलाफ वोट देंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि जरूरत पड़ने पर वे अपनी पार्टी बनाएंगे. जैसे ही इस पर विवाद शुरू हुआ, उन्होंने कुछ ही दिनों में अपने तेवर फिर से नरम कर लिये थे.

हुमायूं कबीर ने पार्टी नेताओं को लेकर कहा, “मेरे पास जानकारी है, मैं इसे सही समय पर दूंगा. मैं आपको सही समय पर जानकारी के साथ बताऊंगा कि कैसे इस जिला अध्यक्ष ने जीवनकृष्ण साहा के पिता विश्वनाथ साहा को प्रभावित करके जीवनकृष्ण साहा को गिरफ्तार करवाया. मेरे पास दस्तावेज हैं.”

हुमायूं कबीर ने सांसद पर साधा निशाना

इसके बाद हुमायूं ने जीवनकृष्ण और अनुब्रत मंडल को एक ही साथ रखते हुए कहा, “जीवनकृष्ण एक बार गिरफ्तार हुए थे, तो क्या हुआ! अनुब्रत भी दो साल तिहाड़ जेल में रहे. कोई जिला अध्यक्ष नहीं है, लेकिन बीरभूम जिले में वे अभी भी सर्वोच्च पद पर हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि कांग्रेस, सीपीएम, बीजेपी तृणमूल के दुश्मन नहीं हैं तृणमूल तृणमूल की दुश्मन है.”

हुमायूं कबीर जिस तरह से पार्टी सांसद के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इससे उन्हें लेकर राज्य की सियासत में अटकलें लगनी शुरू हो गयी है. बताया जा रहा है कि वह पार्टी से नाराज चल रहे हैं और अपना गुस्सा सांसद पर निकाल रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m