TMC MP Derek O’Brien on Modi Cabinet: राज्यसभा TMC सांसद डेरेक ओब्रायन ने पीएम मोदी (PM Modi) के कैबिनेट को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। ओब्रायन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कैबिनट के 10 में से 7 मंत्री RSS से आते हैं। इसके साथ ही TMC सांसद ने यह भी कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहां के मुख्यमंत्री भी आरएसएस की पृष्ठभूमि से आते हैं।
बता दें कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तारीफ की थी। इसे लेकर कांग्रेस समेत कई दलों ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है। इसके बाद TMC सांसद ने मोदी कैबिनेट पर निशाना साधा है।
डेरेक ओब्रायन ने गुरुवार (1 अगस्त) को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हिंदुत्व संगठन के दूसरे सरसंघचालक एमएस गोलवलकर से आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं। टीएमसी नेता ने हाल में लिखा अपना एक लेख एक्स पर शेयर किया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मोदी आरएसएस के गोलवलकर से आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता जयराम रमेश का एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने भी आरएसएस की आलोचना की है।
बीजेपी शासित 12 राज्यों में से आठ में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री स्वयंसेवक
अपने निजी ब्लॉग पर शेयर किए गए लेख में ओब्रायन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में 10 में से सात मंत्री संघ परिवार से आते हैं। वहीं 10 में से चार राज्यपाल पूर्व प्रचारक और आरएसएस और उसके सहयोगी संगठनों के स्वयंसेवक हैं। साथ ही बीजेपी शासित 12 राज्यों में से आठ में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री स्वयंसेवक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सैनिक स्कूल चलाने के लिए 10 में से छह ठेके आरएसएस समर्थकों या संबद्ध संगठनों को दिए गए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें