BJP नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पोस्ट में TMC के दो नेताओं के बीच लड़ाई होने का दावा किया था. TMC सांसदो के विवाद को लेकर जानकारी सामने आई है कि पूरा मामला संसद में एक मिठाई का आउटलेट खुलवाने को लेकर शुरू हुआ था. सांसद कीर्ति आजाद (Kirti Azad) संसद में एक मिठाई दुकान का आउटलेट खोलने के लिए आवेदन करना चाह रहे थे और कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) इस फैसले के खिलाफ थे. यही से दोनों की तकरार शुरू हुई थी.

डोनाल्ड ट्रंप 11वीं बार बनेंगे ‘नाना’: इसी महीने आएगी गुड न्यूज, अमेरिकी राष्ट्रपति की सबसे छोटी बेटी टिफनी बच्चे को देंगी जन्म

मिली जानकारी के अनुसार टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी को पता चला कि मिठाई आउटलेट के लिए कुछ महिला सांसदों के दस्तख़त के साथ एक आवेदन पत्र कीर्ति आजाद ने तैयार किया है. इस बात की जानकारी मिलते ही कल्याण बनर्जी ने कीर्ति आजाद के खिलाफ हो गए.

2013 हैदराबाद ब्लास्ट: तेलंगाना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 5 दोषियों की फांसी की सजा बरकरार

जानकारी लगते ही चार अप्रैल को कल्याण बनर्जी ने सात से आठ टीएमसी सांसदों की दस्तखत के साथ मेमोरेंडम देने की योजना बनायी थी लेकिन जब एक महिला सांसद को पता चला कि उनके दस्तख़त नहीं हैं, तो उसी पर विवाद शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि कल्याण बनर्जी इस महिला सांसद से बेहद ख़फ़ा हैं. वहीं, महिला सांसद भी कल्याण बनर्जी से बेहद ख़फ़ा हैं और ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर उन्होंने इस बात की शिकायत की है. टीएमसी सांसदों के इस विवाद के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व्यक्तिगत रूप से इस पूरे मामले पर नजर रख रही हैं.

धोती-कुर्ता और हाथ में बल्ला… वीरेंद्र सहवाग के साथ बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खेला क्रिकेट, विस्फोटक बल्लेबाजी कर उड़ाए सहवाग के होश, देखें वीडियो

सोशल मीडिया एक्स पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “यह शर्मनाक है, यह तृणमूल कांग्रेस का भद्रलोक नारे के सांसद का असली चेहरा है. चुनाव आयोग जाकर आपस में लड़ाई, झगड़ा, झमेला और गाली गलौज. अब तो संसद में यह स्तर देखकर लगता है कि इससे लाखों गुणा अच्छे तो हम ग्रामीण हैं, जिन्होंने पढ़ाई कम की लेकिन संस्कार करोड़ों गुणा ज़्यादा है.

जम्मू कश्मीर: विधानसभा में वक्फ कानून पर बवाल, विधायकों के बीच जमकर हुई हाथापाई, Watch Video

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले EVM और मतदाता पहचान पत्र मामले में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के दोनों सदनों के सांसद निर्वाचन आयोग को ज्ञापन देने आए थे. सूत्रों के मुताबिक वहां लोकसभा के दो सांसद और कल्याण बनर्जी के बीच काफी तू तू मैं मैं हो गई. नौबत चोर और किसी निजी एजेंसी के लिए कम करने राजनीति करने और दलबदलू कहने तक पहुंच गई.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m