TMC MP Kalyan Banerjee: 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र जारी है। मंगलवार को सातवें दिन भी सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर तकरार हुई। चर्चा के दौरान लोकसभा में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने भाग लिया। इस दौरान बनर्जी ने चुनाव आयोग (election Commission) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जीत के अंतर को लेकर भी तंज किया। TMC MP ने कहा कि- एक लाख 75 हजार वोट से जीतकर आया हूं, PM मोदी की तरह….
मंगलवार को संसद में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी पूरी रौ में नजर आए। पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट से सांसद कल्याण बनर्जी ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा।
इस दौरान कल्याण बनर्जी ने पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का भी जिक्र किया और कहा कि हमारी नेता ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग की भूमिका पर कई बार सवाल उठाए। चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इशारे पर काम किया। बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए और पब्लिक स्पीच में इन्होंने (बीजेपी नेताओं ने) कहा कि इस अधिकारी का ट्रांसफर किया जाए, उसका ट्रांसफर किया जाए।
कल्याण बनर्जी की इस बात पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। टीएमसी सांसद ने कहा पब्लिक स्पीच में इन्होंने (बीजेपी नेताओं ने) कहा और इलेक्शन कमीशन ने किया। आप बैठिए। कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि सीआईएसएफ ने लोगों से कहा कि जाइए और बीजेपी के पक्ष में वोट कीजिए. स्पीकर ओम बिरला ने कल्याण बनर्जी को टोकते हुए कहा कि आप वरिष्ठ सदस्य हैं। हम चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं पर निष्पक्षता का सवाल नहीं उठाएंगे तो ठीक रहेगा।
मोदीजी की गारंटी में वारंटी नहीं
कल्याण बनर्जी ने कहा कि आपने बोला था न अबकी बार चार सौ पार। खेल शुरू हो गया था। खेल तो बहुत सारा है. चू-कित-कित भी खेल है। उन्होंने मिमिक्री करते हुए कहा कि कितना हुआ 240। इसके बाद कल्याण बनर्जी ने कहा- सर केवल आपकी ओर ही देख रहे हैं। आपसे ज्यादा स्मार्ट इधर कोई नहीं है. कोई जेंटलमैन नहीं है जिसको छोड़के आपको देखेंगे। आप ही आप हैं अंदर में। उन्होंने आगे कहा कि मोदीजी की गारंटी में वारंटी नहीं है। इस एनडीए सरकार के पास 48 परसेंट वोट है और इंडिया ब्लॉक के पास 51 फीसदी वोट है। ये बदलाव है। एनडीए को हर पल ये याद रखना होगा कि हमलोग अनस्टेबल हैं और इंडिया ब्लॉक स्टेबल है। ज्यादा दिन नहीं चलेगा, महाराष्ट्र और यूपी के इलेक्शन होने दीजिए. ये गवर्नमेंट साफ हो जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक