Kalyan Banerjee Attack On Mahua Moitra: सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी टीएमसी के दो सांसदों कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच जारी विवाद बढ़ती ही जा रही है। दोनों एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं। अब कल्याण बनर्जी ने संसद का साल 2023 का वीडियो शेयर करके मोइत्रा पर नया निशाना साधा है। 2023 में संसद में जब मोइत्रा पर पैसे लेकर अडानी से जुड़ा सवाल पूछने का आरोप लगा था। इसे लेकर कल्याण ने मोइत्रा का बचाव किया था। अब कल्याण ने कहा, मैं देश से मोइत्रा का बचाव करने के लिए माफी मांगता हूं। कल्याण बनर्जी ने कहा कि मोइत्रा में बेसिक ग्रैटिट्यूड भी नहीं है।
बता दें कि कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच छिड़ी यह बहस इस हद तक बढ़ गई है कि कल्याण बनर्जी ने मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ अब उन्होंने महुआ मोइत्रा पर एक और अटैक किया है।
कल्याण बनर्जी ने साधा नया निशाना
कल्याण बनर्जी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर महुआ मोइत्रा पर निशाना साधते हुए पोस्ट किया। साथ ही उन्होंने साल 2023 की एक वीडियो शेयर की जिसमें वो महुआ मोइत्रा का तब बचाव कर रहे थे जब उन पर संसद में पैसे लेकर गौतम अडानी से जुड़ा सवाल पूछने का आरोप लगा था। उनकी संसद सदस्यता खत्म की गई थी तो उस समय कल्याण बनर्जी ने उनका बचाव किया था।
कल्याण बनर्जी ने पोस्ट करते हुए कहा, 2023 में, जब संसद में महुआ मोइत्रा पर हमले हो रहे थे, तब मैं उनके साथ खड़ा था. मैंने ऐसा मजबूरी में नहीं, बल्कि विश्वास के साथ किया था। आज, उन्होंने मुझे स्त्री-द्वेषी (Misogynist) कहकर उस समर्थन का बदला चुकाया है। मुझे देश से माफी मांगनी चाहिए कि मैंने एक ऐसे व्यक्ति का बचाव किया जिसमें स्पष्ट रूप से बुनियादी ग्रैटिट्यूड भी नहीं है। लोगों को उनके शब्दों को देखने दें और उसके अनुसार निर्णय लें।
कहां से शुरू हुई जुबानी जंग
दरअसल महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी एक दूसरे पर शब्द बाण चला रहे हैं। कल्याण बनर्जी ने उनकी मोइत्रा की शादी पर कमेंट किया था और उनको घर तोड़नेवाली और महिला विरोधी कहा था। इसी के बाद मोइत्रा ने कल्याण बनर्जी को सुअर कह दिया था। कल्याण बनर्जी ने इसी के बाद पार्टी के मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा दे दिया। जहां बनर्जी ने संसद की 2023 की वीडियो शेयर करके मोइत्रा पर फिर से हमला बोला है। वहीं, दूसरी तरफ मोइत्रा ने पार्टी सांसद काकोली घोष दस्तीदार को मुख्य सचेतक मनोनीत होने पर बधाई दी।
कल्याण बनर्जी ने क्या कुछ कहा?
कल्याण बनर्जी ने मोइत्रा के सुअर वाले कमेंट पर कहा, किसी पुरुष सहकर्मी को ‘यौन रूप से कुंठित’ कहना साहस नहीं है – यह सरासर गाली है। अगर ऐसी भाषा किसी महिला के लिए होती, तो देश भर में आक्रोश फैल जाता, और यह जायज भी है. लेकिन, जब निशाना कोई पुरुष होता है, तो इसे या तो नजरअंदाज कर दिया जाता है या फिर सराहा जाता है। उन्होंने आगे कहा, साफ कर दें: गाली तो गाली ही होती है – चाहे वो किसी भी जेंडर को दी जाए। वरिष्ठ टीएमसी नेता ने कहा, ऐसी टिप्पणियां न केवल अशोभनीय हैं, बल्कि ये एक जहरीले दोहरे मानदंड को भी मजबूत करती हैं जहां पुरुषों से चुपचाप सहन करने की अपेक्षा की जाती है।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक