Mahua Moitra Allegations On CG Police : संजीव शर्मा, कोंडागांव. पश्चिम बंगाल की टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर छत्तीसगढ़ सरकार और कोंडागांव पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल से आए 9 लोगों के मोबाइल छीन लिए गए और उन्हें प्रताड़ित किया गया. इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम ने एसपी अक्षय कुमार से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें : CG News : तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को रौंदा, 17 गायों की मौत

सांसद महुआ का क्या है आरोप ?

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि “@CG_Police द्वारा 9 लोगों का राज्य प्रायोजित अपहरण. बिना किसी डिटेंशन ऑर्डर की कॉपी, बिना किसी सुनवाई, बिना किसी वकील के, अवैध रूप से 128 BNSS के तहत उठाया और जेल भेज दिया गया. बंदियों से कोई संपर्क नहीं. @ChhattisgarhCMO.”

वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि कोंडागांव जिले के आलबेड़ा पारा में एक निजी स्कूल में बिल्डिंग निर्माण के काम के लिए आए उनके लोकसभा क्षेत्र कृष्णानगर के 9 मजदूरों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने जबरन कंस्ट्रक्शन साइट से उठा लिया, जबकि सभी के पास वैध दस्तावेज मौजूद थे. उन्होंने कहा कि उन सभी का मोबाइल फोन बंद आ रहा है. परिजनों से गिरफ्तारी की सूचना मिली है.

सांसद का कहना है कि छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा पकड़े गए मजदूरों के परिजनों से जानकारी मिली कि उन्हें जगदलपुर की जेल में बन्द कर दिया गया है. आरोप लगाया कि न ही पश्चिम बंगाल सरकार और न ही परिवार को कार्रवाई के संबंध में सूचित किया गया. टीएमसी सांसद ने जब मामले में कोंडागांव एसपी से फोन पर बात की, तो उनका जवाब गैर जिम्मेदाराना था.

देखें वीडियो

PCC चीफ दीपक बैज ने दिया समर्थन 

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के आरोप का पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सरकार को पहले पूरी तरह से जांच पड़ताल करनी चाहिए. क्या इस देश में दूसरे राज्य के नागरिक अन्य राज्यों में काम करने नहीं जा सकते हैं? यह सरकार खाली बैठी है, इसलिए कुछ भी कर रही है.