TMC सांसद सौगत रॉय (Saugata Roy) की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें एंबुलेंस के जरिए संसद भवन से दिल्ली (Delhi) स्थित RML अस्पताल ले जाया गया. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के दौरान वह सदन में उपस्थित थे. उन्हें पीठ में तेज दर्द, असहजता और बेचैनी महसूस हो रही थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टीएमसी सांसद सौगत को संसद भवन के मकर द्वार से एंबुलेंस में शिफ्ट किए जाने का वीडियो आया है. कुछ मेडिकल स्टाफ और संसद भवन के सुरक्षाकर्मी उन्हें व्हीलचेयर पर बैठाकर ले जाते हुए नजर आए. सांसद को एंबुलेंस में चढ़ने के लिए उन्हें सुरक्षाकर्मियों का सहारा लेने की जरूरत पड़ी.
SC को मिला एक और जज, 2031 में बनेंगे CJI, जानें कौन है जस्टिस जॉयमाल्या बागची
आपको बता दें कि सौगत रॉय कोलकाता से सटी दमदम लोकसभा सीट से सांसद हैं. टीएमसी सांसद रॉय पश्चिम बंगाल की राजनीति के प्रमुख चहेरा हैं. साल 2009 से 2012 तक पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा 5 बार पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य भी रहे है. वे अलीपुर सीट से 3 बार और ढाकुरिया और बनगांव विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक