TMC MP Smokes E-Cigarette In Lok Sabha: संसद के मानसून सत्र में SIR और वंदे मातरम् पर मचे घमासान के बीच ई-सिगरेट पीना का मुद्दा भी गूंजा है। टीएमसी सांसद का संसद में ई-सिगरेट पीने का मामला लोकसभा में उठा है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने सदन के अंदर टीएमसी सांसद पर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया है। हालांकि उन्होंने टीएमसी सांसद का नाम उजागर नहीं किया। आरोप पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मामला उनके सामने आता है तो कार्रवाई की जाएगी।

ठाकुर के आरोप पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि ऐसी कोई परंपरा या नियम नहीं है कि किसी सांसद को ई-सिगरेट पीने की कोई छूट देती हो। अगर ऐसा मामला उनके संज्ञान में आता है और तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

बीजेपी सांसद की ओर से टीएमसी सांसद के लोकसभा में ई-सिगरेट पीने के आरोप पर टीएमसी सांसद डोला सेन ने कहा, “जिनका काम नजर रखना है वो देखेंगे। किसी भी अनुशासनहीनता के लिए संसद में प्रावधान है. अनुराग ठाकुर कोई गुरु नहीं हैं कि उनकी बात हम मान जाएं।

अमित शाह घबराए हुए थेः राहुल गांधी

दूसरी ओर, संसद परिसर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कल के संसद में दिए गए भाषण पर कहा कि अमित शाह कल घबराए हुए थे, उन्होंने गलत भाषा का इस्तेमाल किया। भाषण के दौरान उनके हाथ कांप रहे थे। वे मानसिक दबाव में हैं, यह कल संसद में दिखा। उन्होंने आगे कहा कि मैंने जो बातें बोली थी उस पर उन्होंने कोई बात नहीं की, उन्होंने कोई सबूत भी नहीं दिया। मैंने कल उन्हें चुनौती दी कि आ जाइए सदन में मेरे प्रेस कॉन्फेंस पर चर्चा करते हैं पर कोई जवाब नहीं मिला।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m