तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि पड़ोसी राज्य बिहार के चुनाव नतीजों का अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी 250 से ज़्यादा सीटों के साथ चौथी बार सत्ता में आएगी. पूर्व राज्यसभा सांसद घोष ने कहा, “यह बिहार का समीकरण है. इसका बंगाल से कोई संबंध नहीं है. इसका बंगाल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बंगाल में विकास, एकता, सद्भाव अधिकार और स्वाभिमान ही कारक हैं. 250 से ज़्यादा सीटों के साथ, ममता बनर्जी फिर से मुख्यमंत्री बनेंगी.”
उन्होंने कहा, “यह एक बार फिर साबित हो गया है और बार-बार दिखाया गया है कि कांग्रेस बीजेपी का विरोध करने में फेल रही है.” उन्होंने दावा किया कि बिहार सहित कई राज्य ममता बनर्जी के विकास मॉडल को फॉलो करते हैं. यहां चाहे सर्दी हो, गर्मी हो या मानसून, ममता बनर्जी लोगों का विश्वास हैं.”
SIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका
बता दें कि, बिहार के बाद 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शुरू वोटर लिस्ट का रिवीजन SIR को लेकर पश्चिम बंगाल में TMC के अलावा कांग्रेस की बंगाल यूनिट ने भी सुप्रीम कोर्ट में SIR के खिलाफ याचिका लगाई है। जस्टिस सूर्यकांत की बेंच में यह मामला उठाया गया जो बिहार SIR मामले की सुनवाई कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट 11 नवंबर को तमिलनाडु सरकार की SIR प्रक्रिया के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा। इधर, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने दावा किया है कि 27 अक्टूबर को SIR शुरू होने के बाद से अब तक 15 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं।
TMC ने कहा कि SIR के डर से कुछ ने आत्महत्या की, तो कुछ की मौत हार्ट अटैक या ब्रेन स्ट्रोक से हुई। हालांकि भाजपा ने इसे ‘राजनीतिक प्रचार’ करार देते हुए आरोपों से इनकार किया है। कहा- TMC जनता को गुमराह कर रही है। पश्चिम बंगाल में विरोध के बावजूद 80,000 से ज्यादा बूथ लेवल अधिकारी SIR के फॉर्म बांट रहे हैं। 9 नवंबर रात 8 बजे तक 5 5.15 करोड़ से ज्यादा SIR फॉर्म बांट दिए हैं। 4 नवंबर से शुरू हुआ काम 4 दिसंबर तक चलेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

