टीवी का सबसे पॉपुलर और कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दिवाने हर उम्र के लोग हैं. ये पॉपुलर शो 28 जुलाई को अपने 16 साल पूरे करने वाला है. लेकिन शो के 16 साल पूरे होने से पहले शो के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर मेकर्स ने सुनाई है.
शो में मेकर्स ने जानकारी दी गई कि अब एक मशहूर एक्टर ने शो छोड़ दिया है. शो के हालिया एपिसोड में इस एक्टर ने खुद वीडियो में अपनी पूरी जर्नी दिखाई और बताया कि अब मैं शो से विदा ले रहा हूं. जाते-जाते वो एक्टर अपने ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ के परिवार के साथ केक काटता हुआ नजर आ रहा है. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
‘गोली’ ने छोड़ा तारक मेहता’ शो
बता दें कि शो में ‘गोली’ का रोल निभाने वाले एक्टर कुश शाह (Kush Shah) ने शो को अलविदा कह दिया है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के यूट्यूब चैनल पर कुश का एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें शो में कुश शाह (Kush Shah) की शुरुआत से लेकर अब तक की जर्नी को दिखाया गया है. वीडियो में कुश अपने दर्शकों का धन्यवाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दर्शकों ने और गोकुलधाम सोसायटी ने बहुत प्यार दिया है.
दर्शकों ने और गोकुलधाम परिवारने बहुत प्यार दिया
यूट्यूब वीडियो में कुश शाह (Kush Shah) कह रहे हैं कि, ‘नमस्ते दर्शकों और हमसे प्यार करने वाले छोटे-छोटे बच्चों. मैं आपका गोली (गुलाब कुमार) आपको तहेदिल से प्रणम करता हूं. जब यह शो शुरू हुआ था, जब आपकी और मेरी पहली मुलाकत हुई. तब मैं बहुत छोटा था. आपने तबसे लेकर अब तक मुझे बहुत प्यार दिया है. जितना प्यार आपने मुझे दिया है, उतना ही प्यार इस गोकुलधाम परिवार ने मुझे दिया है. यहां पर मेरी खूब सारी यादें बनी. मैंने बहुत एन्जॉय किया’. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …
कुश शाह (Kush Shah) ने आगे कहा कि, ‘मेरा बचपन यहां पर बीता और सबसे इम्पोर्टेंट जब एक पौधा पेड़ बनता है तो मैं भी यहां बड़ा हुआ’. इसके बाद कुश ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी क धन्यवाद किया. कुश ने बताया कि, उन्होंने मुझ पर विश्वास रखा और मेरे कैरेक्टर को हमेशा इतना इंटरेस्टिंग बनाया. उनके विश्वास के कारण ये कुश शाह गोली बना.
इसके बाद कुश शाह (Kush Shah) ने अपने शो की पूरी टीम के साथ केक काटा. उन्होंने असित कुमार मोदी को केक खिलाया. असित ने कहा कि, कुश ने बहुत मेहनत करके गोली के कैरेक्टर में जगह बनाई. गोली पहले दिन से लेकर अभी तक कंसिस्टेंट रहा. असित ने कुश को धन्यवाद भी कहा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक