सब टीवी का सबसे फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी लंबे समय से लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहा है. इस शो में कई एक्टर आकर जा चुके हैं. इस शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा चुके गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अस्पताल में नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने बताया है कि उनकी तबीयत खराब है और वो हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उनका ये वीडियो देखकर फैंस काफी परेशान हो गए हैं. गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल के बेड से वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई दिख रही हैं. हालांकि उन्होंने वीडियो में ये नहीं बताया है कि उन्हें क्या हुआ है.
गुरुचरण की तबीयत हुई खराब
बता दें कि गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने फैंस के साथ शेयर किए इस वीडियो में गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा- हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है. हाल देखो, चलो रब राखा. साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही वो अपने फैंस को बताएंगे कि उन्हें क्या हुआ है और वो गुरु पूरब की बधाइयां फैंस को लेट क्यों दे रहे हैं.
बता दें कि गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) पिछले साल यानी 2024 में अचानक से गायब हो गए थे. जिसके बाद उनके फैंस और परिवार वाले काफी परेशान हो गए थे. लंबे समय के बाद वो जब घर आए थे तो उनके फैंस की जान में जान आई थी. घर वापस आने के बाद से गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) काम की तलाश कर रहे थे.