रायपुर. आम आदमी पार्टी अभी पूरे प्रदेश में झाड़ू चलाओ, भ्रष्टाचार भगाओ अभियान चला रही है. इसी के तहत आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा छत्तीसगढ़ दौरे पर है. आज अलका लांबा ने रायपुर में प्रेस कॉफ्रेंस कर अजीत जोगी और भाजपा पर जमकर हमला बोला है.

प्रेस कॉफ्रेंस में अलका लांबा ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) और बसपा के गठबंधन को अजीत जोगी का निजी स्वार्थ बताया. अलका लांबा ने आरोप लगाया कि अजीत जोगी की पार्टी और मायावती भाजपा को चुनाव में लाभ पहुंचाने के लिए गठबंधन किया है. मीडिया से बात करते हुए अलका लांबा ने आरोप लगाया कि अजीत जोगी का रमन सिंह सरकार के साथ सांठ-गांठ था. इसलिए वह एक तरफ सरकार पर आरोप लगाते थे तो दूसरी तरफ उनका बचाव भी करते रहे.

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पैसों के सहारे बीएसपी और अजीत जोगी की पार्टी चुनाव लड़ रही है. उन्होंने पूछा कि 15 साल से अजीत जोगी को छत्तीसगढ़ के लोगों ने क्यों नकार दिया. उन्होंने कहा कि अजीत जोगी और उनके बेटे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.

उन्होंने पूछा है कि मुख्यमंत्री के तौर पर अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया है. अलका लांबा ने कांग्रेस पर भी आरोप लगाया की वह विपक्ष की भूमिका सही तरीके से 15 सालों तक नहीं निभा पाई. सीडी कांड पर अलका लंबा ने कहा कि यह कांग्रेस और बीजेपी की मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आएगी तो प्रदेश के सभी सीडी कांड की जांच फास्ट ट्रेक कोर्ट से कराएगी.