सुप्रिया पाण्डेय रायपुर / दुर्ग. कोरोना वायरस पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी पैर पसार चुका है कोरोना वायरस के कहर को खत्म करने के लिए एक तरह जहां विशेषज्ञ जुटे हुए हैं, तो दूसरी ओर हमारे यहां महिलाएं अन्य प्रकोपों की तरह इसे भी दैवीय प्रकोप मानते हुए कोरोना माई को मनाने में जुटी हुई हैं.

ऐसा ही वाकया शुक्रवार की सुबह बैकुंठ धाम मंदिर के पास नजर आया, जहां कुछ महिलाएं कोरोना वायरस को दूर भगाने के लिए पूजा करती हुई नजर आ रही थी, जिनमें से ज्यादातर यूपी बिहार क्षेत्र से थीं. महिलाओं ने कोरोना माई की पूजा में महिलाओं ने 9 अंक को शुभ मानकर पूजा की पूजा में 9 मिठाई, 9 फूल, 9 खड़ी सुपारी, 9 लौंग, गुड़ व पानी से पूजा की.

महिलाओं का मानना है कि जिस स्थान पर हल नहीं चलाए गए हैं, उस स्थान पर पूजा करना शुभ माना जाता है, और पूजा करने के बाद पूजन सामाग्री को उसी जमीन में गाड़ दिया जाता है. बता दें कि बिहार के बगहा में कोरोना वायरस को भगाने के लिए भी कुछ महिलाओं के द्वारा बिल्कुल इसी तरह से पूजा की जा रही है.

देखिये वीडियो ….