रायपुर– सही तैयारी से ही कामयाबी मिलती है. मिग-21 जो कि हमारी वायु सेना के बेड़े का एक पुराना विमान है, उसने आधुनिक पाकिस्तानी विमान एफ-16 को मार गिराया, जिसकी चर्चा दुनिया में है. ठीक इसी तरह सही तैयारी से सीजीपीएसी में भी जीत पक्की हो जाती है. सीजी पीएससी क्रैक करना है तो स्ट्रेटजी के साथ पढ़ना होगा. प्री और मेंस का सिलेबस लगभग एक जैसा होता है. प्री पहले पढ़े या मेंस, प्री और मेंस एक साथ पढ़े. इस तरह के कंफ्यूजन में न पड़े. सिलेबस उठाएं और बस पढ़ना शुरू कर दे. इतना ध्यान रखे कि जो भी पढ़ें डीप में पढ़ें. इससे आपके सिलेक्शन का चांस दोगुना हो जाएगा. यह बातें पीएससी एक्सपर्ट डॉ. हामिद खान ने कही.

डॉ हामिद ने बताया कि ज्यादातर स्टूडेंट्स की समस्या होती है कि टॉपिक पढ़ते हैं, लेकिन कुछ दिन में भूल जाते हैं. वजह है पढ़ाई का गलत तरीका. कोई भी टॉपिक पढ़ने से पहले उससे संबंधित हर तरह के सवाल तैयार करे, फिर टापिक पढ़ें. इसके बाद देखें की आप सभी सवालों के जवाब दे पा रहे हैं या नहीं. अगर सवालों के जवाब दे पा रहे हैं तो समझ लीजिए आपके पढ़ने का तरीका सही है.

छत्तीसगढ़ स्टूडेंट्स ग्रुप द्वारा रविवार को देवेंद्र नगर स्थित गुजराती स्कूल के ऑडिटोरियम में सीजी पीएससी की तैयारी कैसे करें विषय पर स्टेट लेवल सेमीनार आयोजीत किया गया. कार्यक्रम में फर्स्ट रैंक हासिल करने वाले प्रशांत कुशवाहा, सेकंड टापर गौतम चंद पाटिल और सीजी पीएससी एक्सपर्ट डॉ. हामिद खान मौजूद रहे.

इस स्टेट लेवल फ्री सेमिनार में राज्य के विभिन्न जिलों के दो हजार से ज्यादा युवा शामिल हुए. इनमें डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, एडवोकेट, टीचर्स, कॉलेज स्टूडेंट्स भी शामिल रहे. कार्यक्रम में एक्सपर्ट योगिता हूडा, गुजराती शिक्षण संघ के अध्यक्ष मगन भाई पटेल, संरक्षण समिति के राम जी भाई पटेल, शिक्षण संघ के कीर्ति व्यामस, संरक्षण समिति के पूर्व अध्यक्ष भरत भाई सांवरिया, संघ के सदस्य रवि भट्ट, स्टूडेंट्स ग्रुप के दुष्यंत देवांगन, सृजन कुमार, बिपुल गुप्ता शामिल हुए.

टापर्स की आंसरशीट, क्वेश्चन पेपर और सिलेबस

कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स को सीजी पीएससी के टॉपर्स के मॉक टेस्ट की आंसरशीट, पिछले पांच सालों के प्री और मेंस के क्वेश्चन पेपर और सिलेबस दिए गए. ये सारा स्टडी मटेरियल ऑनलाइन अपलोड किया गया है, जहां से राज्य का कोई भी व्यक्ति उसे डाउनलोड कर सकता है. इसके लिए http://bit.ly/cgpscfreenotes पर विजिट कर सकते हैं.

माइनस मार्किंग को ध्यान में रखे

टॉपर प्रशांत कुशवाहा ने बताया कि सीजी पीएससी के एग्जाम में गलत आंसर लिखने पर माइनस मार्किग के तहत मार्क्स काट लिए जाते हैं. इसके बाद बारी आती है मेंस की. इसमें राज्य और देश के विभिन्न विषयों से जुडे पेपर होते हैं. इस परीक्षा में कैंडिडेट लगभग 60 परसेंट मार्क्स लाकर भी पीएससी का किला फतह कर सकते हैं.

मेंस में सफल होने रोज तीन घंटा लिखने का करें अभ्यास

पीएससी प्री और मेंस की तैयारी एक साथ करने वाले जल्दी सक्सेस होते हैं. साथ ही आईएसस एकेडमी के एक्सपर्ट डॉ. हामिद खान ने बताया कि दोनों की तैयारी हमेशा साथ-साथ करें. हर टॉपिक डिटेल में पढ़ें. क्वेश्चन-आंसर लिखने की प्रैक्टिस करें. कम से कम तीन से चार घंटा रोज लिखें. इससे दिमाग में तेजी से विचार आएंगे. अखबार और मैगजीन पढ़ने से पहले उसके बारे में सोंचे. पढ़के देखे की सारे सवालों के जवाब मिले या नहीं.

ऐसे करें प्री की तैयारी

टॉपर गौतम चंद पाटिल ने बताया कि प्री की तैयारी के लिए बेसिक मजबूत रखें. छठवीं से से लेकर 12वीं तक कि एनसीईआरटी की बुक अच्छै से पढ़ ले. प्री ऑब्जेक्टिव पेटर्न में होता है, इसलीए टू द पॉइंट नोट्स बनाएं. टाइम मेनैजमेंट करें. पढ़ाई के समय को दो भागों में बांटे. पहले में बेसिक और बुक्स रीडिंग करें. दूसरे भाग में गणित, रीजनिंग पढ़ें.

पिछले सालों का पेपर देखें और उससे पढ़े

पिछले सालों का प्रश्नपत्र जरूर देखें. इससे पता चलेगा कि किस सेक्शन से किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं. एक्सपर्ट डॉ. हामिद खान ने बताया कि पुराने क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने की प्रैक्टिस करें. एग्जाम से 10 दिन पहले नए विषय या टॉपिक बिल्कुल न पढ़ें. डेली, वीकली और मंथली टारगेट बनाकर पढ़े. राजस्थान पत्रिका, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, नवभारत, नई दुनिया और हरिभूमि जैसे नामी न्यूज पेपर का फ्रंट पेज, देश-विदेश पेज और एडिटोरियल जरूर पढ़े.

इंटरव्यू में ऐसे होंगे कामयाब

टॉपर प्रशांत कुशवाहा ने बताया कि इंटरव्यू मे आपके चुने सब्जेक्ट, हॉबी, फैमिली बैकग्राउंड, स्टेट, नेशनल, इंटरनेशनल इश्यू, करंट अफेयर के सवाल पूछे जाते हैं. कभी भी इंटरव्यू लेने वाले के सामने नर्वस न हों. एक्सपर्ट हामिद खान ने बताया कि इंटरव्यू में आपको जिस सवाल का जवाब पता न हो, कह दे कि आई एम सॉरी. इंटरव्यू आपकी पर्सनैलिटी जानने के लिए होता है. ज्ञान की परीक्षा आप प्री और मेंस में दे चुके होते हैं.