राजधानी दिल्ली की जहरीली हवा से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन को मंजूरी दे दी है। इसके तहत आईआईटी कानपुर अक्टूबर और नवंबर के दौरान कृत्रिम बारिश कराएगा, जिससे वातावरण में मौजूद प्रदूषक कणों को नीचे गिराने और हवा को अस्थायी तौर पर साफ करने में मदद मिलेगी। यह कदम स्मॉग और खतरनाक स्तर के वायु प्रदूषण को कम करने में उपयोगी होगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल अस्थायी समाधान है और स्थायी सुधार के लिए दीर्घकालिक नीतियां जरूरी होंगी।

दिल्ली की साकेत कोर्ट का बड़ा फैसला; ललित मोदी के भाई समीर मोदी को रेप केस में दी जमानत

हर साल सर्दियों में दिल्ली पर छाने वाले घने स्मॉग से इस बार सरकार दो-दो हाथ करने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को ऐलान किया कि राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। केंद्र सरकार ने भी इस दिशा में अहम कदम उठाते हुए क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन को मंजूरी दे दी है। इसके तहत आईआईटी कानपुर अक्टूबर और नवंबर के दौरान कृत्रिम बारिश कराएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह तकनीक हवा में मौजूद प्रदूषक कणों को नीचे गिराकर अस्थायी तौर पर वातावरण को साफ करने में मदद करेगी। रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली की जनता को जहरीली हवा से राहत दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है। क्लाउड सीडिंग से हमें स्मॉग से जूझने में मदद मिलेगी।”

अरविंद केजरीवाल को 10 दिन के अंदर मिलेगा सरकारी आवास, केंद्र ने दिल्ली हाईकोर्ट में दिया आवंटन का आश्वासन

क्या है क्लाउड सीडिंग?

आईआईटी कानपुर को अक्टूबर और नवंबर के दौरान राजधानी में क्लाउड सीडिंग करने की अनुमति मिल गई है। इस प्रस्ताव को बुधवार को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने मंजूरी दी। क्लाउड सीडिंग तकनीक में बादलों में खास रसायन छोड़े जाते हैं, जिससे कृत्रिम बारिश होती है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रक्रिया से हवा में मौजूद प्रदूषक कण नीचे धुल जाते हैं और प्रदूषण का स्तर अस्थायी तौर पर कम हो सकता है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को चांदनी चौक में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “हम प्रदूषण से जंग जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दिल्लीवासियों को साफ हवा देने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”

NHAI का बड़ा कदम: दिल्ली की सड़कों को मिलेगी जाम से आजादी, UER-II का विस्तार लाएगा नई रफ्तार

AAP का तंज: पहले हंसी उड़ाई, अब खुद कर रहे तारीफ

लेकिन इस फैसले ने सियासी हलचल भी मचा दी है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर निशाना साधा है। पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, “जब अरविंद केजरीवाल की सरकार ने क्लाउड सीडिंग की मंजूरी मांगी थी, तब केंद्र ने इसे ठुकरा दिया था। बीजेपी वाले तो इसे मजाक बताकर हँसते थे। अब अचानक वही तकनीक कैसे सही हो गई?” सौरभ ने आगे बीजेपी मंत्री कपिल मिश्रा पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “कपिल मिश्रा पहले कहते थे कि वे पटाखे जलाएंगे। अब सुप्रीम कोर्ट के पटाखा बैन पर क्या कहेंगे? दिल्ली की जनता बीजेपी के दोहरे रवैये को साफ देख रही है।”

पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि क्लाउड सीडिंग से सिर्फ अल्पकालिक राहत मिलेगी। प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दीर्घकालिक नीतियां—जैसे पराली प्रबंधन, औद्योगिक उत्सर्जन पर सख्ती और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा—ही स्थायी समाधान साबित हो सकती हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक