देहरादून. सीएम धामी ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान सभी जिला चिकित्सालयों सहित महत्वपूर्ण चिकित्सालयों में एक हेल्पडेस्क बनाने और आयुष्मान हेल्प डेस्क (आयुष्मान मित्र) की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : होटल में जिस्म का सौदाः 8 महिला और 5 पुरुष मौज करने में थे मस्त, पुलिस ने दबोचा, जानिए हवस के खेल का कैसे हुआ भंडाफोड़…

बैठक के दौरान जनता को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही और अव्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारी या कर्मचारी की जिम्मेदारी तय करते हुए विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. चिकित्सालयों में भीड़ नियंत्रित करने के लिए OPD आदि की ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए सुदृढ़ सिस्टम विकसित किया जाएगा.