सुप्रिया पांडेय, रायपुर। इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए राजधानी के सुरेश्वर महादेव मंदिर यज्ञ किया गया. पंडितों का कहना है कि यज्ञ के माध्यम से इंद्रदेव को प्रसन्न कर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश की स्थिति बनाने में सफल होंगे.
सुरेश्वर महादेव मंदिर के पंडित राजेश्वरानंद ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में सूखे जैसी स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए हमने भगवान इंद्र को मनाने के लिए यज्ञ करने का फैसला लिया है. पहले भी इंद्रदेव को मनाने के लिए यज्ञ किया जाता था, आज भी उसी प्रयोजन से यज्ञ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि 11 दिन के अंदर प्रदेश में भारी बारिश होगी. इससे फसल अच्छी होगी तो किसानों को भी राहत मिलेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक