रायपुर. भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि झीरम घटना पर कांग्रेस पार्टी राजनीति कर रही है. एक ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल झीरम घटना का सबूत होने का दावा करते हैं, वही दूसरी ओर जब उन्हें चुनौती दी जाती है कि सबूत न्यायिक आयोग को दें तो वे बगले झांकने लगते हैं. संजय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झीरम जैसे संवेदनशील मामले पर राजनीति कर अपनी मानसिकता दिखा रही है, जो राजनीतिक स्तर की गरिमा के लिए उचित नहीं है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कथित सी.डी. कांड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल आरोपी हैं. सी.बी.आई जाँच चल रही है और एक न एक दिन सी.बी.आई. उन्हें भी सवाल जवाब करेगी. इसलिए कांग्रेस पार्टी अपने प्रदेश अध्यक्ष के कृत्य से जनता का ध्यान भटकाने के लिए बार-बार झीरम का उल्लेख करते हैं. जो पीड़ित परिवारो की संवेदनाओं से खेलने के समान है. छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें कभी माफ नही करेगी.

गौरतलब है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने शुक्रवार को दिल्ली रवाना होने के पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि झीरम घाटी का मुद्दा कोई नया नहीं है. जिस तरह से मैं समझता हूं कि दुनिया में इस तरह की घटना और कोई नहीं घटी होगी, जिसमें प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व पूरा खत्म कर दिया गया हो. कांग्रेस ने तो मांग की है सीबीआई जांच हो और जांच होके सामने आये कि क्या वजह है दो दिन तक निरंतर वहां पर पुलिस लगी हुई थी, जहां परिवर्तन यात्रा निकली थी, नंदकुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल, उदय मुदलियार, योगेन्द्र शर्मा जितने भी वहां पर लोग थे, उनकी सुरक्षा में रास्ते पर पुलिस खूब लगी थी और जिस दिन घटना होती है तो उस दिन एक भी सिपाही नहीं था. इसकी तो जांच होनी चाहिये और भाजपा सरकार के कार्यकाल में यह घटना हुई है तो ये पूरी तरह से दोषी है. कानून व्यवस्था बनाये रखना, सुरक्षा प्रदान करना इस सरकार की जिम्मेदारी है और जानबूझकर उन्होंने ये सुरक्षा हटाई है तो जाहिर है कि क्या उद्देश्य था, यह तो पूरी तरह से स्पष्ट है. हमने ये भी आव्हान किया है कि जब भी भारतीय जनता पार्टी व इस तरह के लोग जो इसके लिये दोषी हैं उनसे सबसे पहले पूछा जाये हमारे नेताओं के हत्यारे, हमारे नेताओं के कातिल कहां हैं? उनको गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?