लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने में अपेक्षित सफलता नहीं मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 का पुनर्गठन कर टीम-9 का गठऩ किया है. टीम-9 में अलग-अलग छोटी कमेटियां शामिल की गई है, जो दवा, ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के लीडर के तौर पर अपने सबसे करीबी चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना पर भरोसा जताया है. इनके अलावा टीम -9 में ACS हेल्थ के साथ प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को शामिल शामिल किया गया है. टीम -9 में चौथे मेम्बर के रूप में ACS होम, पांचवें मेम्बर के तौर पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी को शामिल किया गया है.
टीम में छठवें मेम्बर के तौर पर ACS ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज, सातवें मेंबर के तौर पर उत्तर प्रदेश के APC, आठवें मेंबर के तौर पर प्रदेश के आईआईडीसी और नवें सदस्य के रूप में ACS राजस्व हिस्सा बनें हैं. इन सभी के अंडर में भी अधिकारियों का चयन किया गया. टीम -9 के सभी मेम्बरों को विभागवार काम बांटा गया है.
Read more : India Buckles Up Remdesivir Production; Around 74 Lakh Units to be Produced by Next Month
मंत्री सुरेश खन्ना ICU बेड की जिम्मेदारी के अलावा सरकारी और निजी अस्पताल की व्यवस्था देखेंगे. यही नहीं चिकित्सालयों में मैनपावर सुनिश्चित कराएंगे. इस संबंध में वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रोजाना रिपोर्ट करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि वरिष्ठ मंत्री को कार्य की जिम्मेदारी देने के साथ माइक्रो स्तर पर काम का बंटवारा किए जाने से कोरोना की दूसरी लहर से बेहतर तरीके से उत्तर प्रदेश सरकार निपट पाएगी.
इसे भी पढ़ें : उप्र का हाल, ऑक्सीजन खत्म होने से प्लांट के बाहर लगी मरीज के परिजनों की कतार…