BJP General Secretaries Meeting: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ अपनी पहली आधिकारिक बैठक की तथा पार्टी को और मजबूत करने की योजनाओं सहित कई विषयों पर चर्चा की।
बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद
नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष, संयुक्त महासचिव (संगठन) शिवप्रकाश और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, सुनील बंसल, राधामोहन दास अग्रवाल, विनोद तावड़े, दुष्यंत गौतम और तरुण चुघ उपस्थित थे। अरुण सिंह और राधा मोहन दास अग्रवाल दोनों भाजपा के राज्यसभा सदस्य भी हैं।
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, नबीन को 14 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था और संभावना है कि वह अंततः जेपी नड्डा के उत्तराधिकारी के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे, जो सत्तारूढ़ पार्टी में एक पीढ़ीगत बदलाव का संकेत है। भाजपा ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने आज नयी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की और विभिन्न विषयों पर उनसे विस्तृत चर्चा की।’’
बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ नबीन की यह ‘‘पहली आधिकारिक बैठक’’ थी। भाजपा ने कहा कि बैठक में पार्टी के संगठन और आगामी कार्यक्रमों सहित कई विषयों पर चर्चा हुई। बयान में कहा गया, ‘‘बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को अपने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को पूरा करने तथा पार्टी को और मजबूत करने के लिए पूरी लगन से मिलकर काम करना चाहिए।’’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



