कौशांबी. एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक युवक अच्छी दुल्हन की चाहत में भोलेनाथ की पूजा की, लेकिन उसकी शादी नहीं हुई. इससे आहत होकर उसने मंदिर से शिवलिंग को ही गायब कर दिया. जब लोग पूजा करने के लिए आए तो वहां पर शिवलिंग नहीं था. जानकारी मिलते ही मंदिर प्रबंधन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गई. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला यूपी के कौशांबी जिले का है. चित्रकूट मार्ग पर स्थित कुम्हियांवा कस्बा में भैरव बाबा का प्राचीन मंदिर है. रोज की तरह लोग सावन महीने के आखिरी दिन पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो वहां शिवलिंग नहीं था. यह देख ग्रमीणों में हड़कंप मच गया. लोगों ने आस-पास तलाश की. मगर, कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस शिवलिंग को खोजने में लग गई और गांव के लोगों से पूछताछ शुरू की. करीब 10 घंटे की जांच पड़ताल के बाद पुलिस को गांव के एक युवक छोटू पर शक हुआ. उसे पकड़ा और पूछतांछ की. उसने पुलिस को बताया कि मंदिर से 10-12 कदम दूर बांस की झाड़ियों में शिवलिंग रखा है. उसकी निशानदेही पर शिवलिंग बरामद कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें – इस मंत्री ने शिवलिंग का किया अपमान, यहां धोए हाथ, सोशल मीडिया पर Video हो रहा वायरल

बताया जा रहा है कि छोटू सावन में भैरव बाबा मंदिर में भगवान शिव से मन्नत मांगी थी कि उसकी शादी हो जाए. वह हर दिन सुबह-शाम शिवलिंग की पूजा करता था. पूरा महीना बीत जाने के बाद भी उसकी मन्नत पूरी नहीं हुई. इससे आहत होकर मंदिर में रखे शिवलिंग को गायब कर दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक