ठंड के मौसम में स्किन की ड्राईनेस एक बहुत आम समस्या है. बॉडी लोशन अस्थायी राहत तो देता है, लेकिन उसकी नमी ज़्यादा देर तक नहीं टिकती. वहीं प्राकृतिक तेल (Natural Oils) स्किन की गहराई तक जाकर नमी को लॉक करते हैं और त्वचा को लंबे समय तक मुलायम बनाए रखते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे बेहतरीन तेलों के बारे में जो ठंड के मौसम में आपकी त्वचा को नमी और पोषण दोनों देंगे.

नारियल तेल

फायदे-इसमें फैटी एसिड होते हैं जो स्किन की नमी को बनाए रखते हैं.
कैसे लगाएँ-नहाने के बाद हल्के गीले शरीर पर नारियल तेल लगाएँ.
बेहतरीन है-बहुत ड्राई और नॉर्मल स्किन वालों के लिए.

बादाम तेल

फायदे-इसमें विटामिन E भरपूर मात्रा में होता है, जो स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है.
कैसे लगाएँ-सोने से पहले हल्के हाथों से मसाज करें.
बेहतरीन है-सेंसिटिव स्किन वालों के लिए.

जैतून तेल

फायदे-इसमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन A, D, E होते हैं.
कैसे लगाएँ-नहाने से 15 मिनट पहले या नहाने के बाद बॉडी पर लगाएं.
बेहतरीन है-एक्सट्रीम ड्राय स्किन के लिए.

सरसों का तेल

फायदे-यह स्किन को ठंड से बचाता है और बॉडी को गर्म रखता है.
कैसे लगाएँ – हल्का गर्म करके बॉडी पर मसाज करें.
बेहतरीन है – ठंडे इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए.

जोजोबा तेल

फायदे-यह हमारी स्किन के नेचुरल ऑयल जैसा होता है, जिससे स्किन में बैलेंस बना रहता है.
कैसे लगाएँ-नहाने के बाद कुछ बूंदें लगाएँ.
बेहतरीन है-ऑयली से लेकर कॉम्बिनेशन स्किन तक के लिए.

टिप्स

  1. तेल लगाने से पहले स्किन को हल्का गीला रखें, ताकि तेल अच्छी तरह से अब्ज़ॉर्ब हो सके.
  2. दिन में एक बार तेल से मसाज करने की आदत डालें.
  3. अगर आपको खुशबू चाहिए, तो इनमें से किसी तेल में कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल (जैसे लैवेंडर या रोज) मिला सकते हैं.