पति के रोजाना सिगरेट पीने से परेशान एक पत्नी ने अपने पति के सिर को पिंजरे में बद कर दिया. ये पिंजरा सिर्फ पति के भोजन करने के वक्त पत्नी खोलती है. यदि आप भी अपने पति के रोजाना सिगरेट पीने से परेशान है तो इस पत्नी के फार्मूला को इस्तेमाल कर उन्हें होने वाले कैंसर से बचा सकते है.

वायरल पोस्ट में शख्स की एक तस्वीर देखी जा सकती है. जिसमें वह अपने चेहरे को एक पिंजरे से ढंका हुआ है. पिंजरे के ऊपर एक ताला भी लगा हुआ है. पोस्ट में शख्स की तस्वीर के साथ कैप्शन में सिगरेट की लत छुड़ाने की उसकी स्टोरी भी शेयर की गई है. कैप्शन में बताया गया है कि इस शख्स का नाम इब्राहिम युसेल है और वह तुर्की का रहने वाला है.
सिगरेट छुड़ाने का ये तरीका को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि हर साल, लगभग 1.2 मिलियन गैर-धूम्रपान करने वाले लोग सेकेंड हैंड स्मोकिंग के संपर्क में आने से मर जाते हैं. यही वजह है कि, महिलाओं को भी तंबाकू के धुएं से दूर रहने की सलाह दी जाती है. यह न केवल माताओं को बल्कि उनके शिशुओं की सेहत पर भी बुरा प्रभाव डालता है.


ये खबरें भी जरूर पढ़े
- MP Morning News: एमपी बीजेपी को आज मिलेगा नया बॉस, CM डॉ मोहन आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, राशनकार्ड e-KYC के लिए विशेष अभियान 15 जुलाई तक
- CG Weather Update : पूरे प्रदेश में मानसून का असर, रायपुर समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना
- UP वालों जरा बच के! बनारस और प्रयागराज समेत इन जनपदों में आज जमकर बरसेंगे बादल, गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार
- ट्रंप और मस्क के जुबानी जंग के बीच Teslaके शेयरों में बड़ी गिरावट, Elon Musk को हो सकता है अरबों का नुकसान
- Bihar Weather: बिहार में मानसून का तांडव, मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात!