पति के रोजाना सिगरेट पीने से परेशान एक पत्नी ने अपने पति के सिर को पिंजरे में बद कर दिया. ये पिंजरा सिर्फ पति के भोजन करने के वक्त पत्नी खोलती है. यदि आप भी अपने पति के रोजाना सिगरेट पीने से परेशान है तो इस पत्नी के फार्मूला को इस्तेमाल कर उन्हें होने वाले कैंसर से बचा सकते है.

वायरल पोस्ट में शख्स की एक तस्वीर देखी जा सकती है. जिसमें वह अपने चेहरे को एक पिंजरे से ढंका हुआ है. पिंजरे के ऊपर एक ताला भी लगा हुआ है. पोस्ट में शख्स की तस्वीर के साथ कैप्शन में सिगरेट की लत छुड़ाने की उसकी स्टोरी भी शेयर की गई है. कैप्शन में बताया गया है कि इस शख्स का नाम इब्राहिम युसेल है और वह तुर्की का रहने वाला है.
सिगरेट छुड़ाने का ये तरीका को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि हर साल, लगभग 1.2 मिलियन गैर-धूम्रपान करने वाले लोग सेकेंड हैंड स्मोकिंग के संपर्क में आने से मर जाते हैं. यही वजह है कि, महिलाओं को भी तंबाकू के धुएं से दूर रहने की सलाह दी जाती है. यह न केवल माताओं को बल्कि उनके शिशुओं की सेहत पर भी बुरा प्रभाव डालता है.


ये खबरें भी जरूर पढ़े
- Rajasthan News: श्रीगंगानगर में युद्धविराम के बाद लौट रही सामान्य स्थिति, प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील
- India-Pakistan War: अब PoK लेकर ही मानेगा भारत! पाकिस्तान के पास अब बचा है केवल ये रास्ता, नहीं तो…
- IND-W vs SL-W Final: स्मृति मंधाना ने तूफानी शतक से रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली तीसरी खिलाड़ी बनीं
- Train Services Resume: फिर से पटरी पर दौड़ेंगी ये 8 रद्द ट्रेनें…
- थाने में अचानक आया ऐसा मेहमान कि जान बचाकर भागने लगे पुलिसकर्मी, मची अफरा-तफरी, देखें Video