ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में पितृ दोष लगने पर जातक को जीवन में ढेर सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. आर्थिक स्थिति बदहाल हो जाती है. साथ ही अकस्मात दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसके अलावा, शुभ काम में भी बाधा आती है.

वहीं, पितृ के प्रसन्न रहने पर व्यक्ति को जीवन में सभी प्रकार के सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है. साथ ही सुख, समृद्धि, यश और कीर्ति में वृद्धि होती है. अगर आप पितृ दोष से पीड़ित हैं, तो प्रकांड पंडित से सलाह लेकर निवारण कराएं. साथ ही पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए इन उपायों को जरूर करें. Read More – एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की तबियत हुई खराब, पेट में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में हुई भर्ती …

पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए शुक्रवार के दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें. पितृ पक्ष के दौरान रुद्राभिषेक करने से भी पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. पितृ दोष से मुक्ति पाने के पितृ पक्ष के दौरान स्नान-ध्यान करने के बाद गंगाजल में काले तिल और बेलपत्र मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. इस उपाय को करने से पितृ दोष दूर होता है. Read more – Shehnaaz Gill की बिगड़ी हालत, अचानक अस्पताल में हुई भर्ती …

गरुड़ पुराण में पितरों को प्रसन्न करने हेतु भागवत पुराण का पाठ करने से भी पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. इसके लिए आप अपने कुल पंडित या प्रकांड पंडित से सलाह ले सकते हैं. भागवत पुराण का पाठ करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.