संभल. देश भर में आजकल भारी गर्मी पड़ रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के संभल में लोगों को भीषण गर्मी से छुटकारा दिलाने के लिए एक पागल बाबा अपने चारों तरफ आग जलाकर तपस्या कर रहे थे. जनता को तो गर्मी से मुक्ति तो नहीं मिली, लेकिन बाबा ने दम तोड़ दिया.

संभल में प्रचंड गर्मी के बीच तपस्या कर रहे एक 70 वर्षीय साधु पागल बाबा की मौत हो गई है. भीषण गर्मी के बीच अमेठी जिले के शिव धाम सगरा महाकाल के रहने वाले यह साधु एक अनुष्ठान के तहत आग जलाकर तीन दिनों के लिए ध्यान कर रहे थे. साधु ने तपस्या के लिए प्रशासन से अनुमति भी ली थी. उन्होंने एसडीएम से लिखित अनुमति लेकर यह तपस्या 23 मई से शुरू की थी. 27 मई को समापन होना था वहीं तापमान बढ़ने से साधु की हालत बिगड़ गई, जिसके कारण उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें – महंत के मोबाइल में मिले 300 से अधिक अश्लील वीडियो, मंदिर घाट के चेंजिंग रूम में लगाया था कैमरा, देखता था महिलाओं को कपड़े बदलते, अभी तक नहीं पकड़ पाई पुलिस

बता दें कि अग्नि के बीच में बैठकर तप कर रहे संत के दर्शन के लिए इलाके के लोग भी पहुंच रहे थे. लेकिन जब तपस्या के दौरान अचानक हालत बिगड़ी तो स्थानीय ग्रामीण संत को लेकर जब तक जिला अस्पताल पहुंचे तब तक मौत हो चुकी थी. मामले की जानकारी मिलने पर सीडीओ और एसडीएम भी जिला अस्पताल पहुंचे और संत के सेवादारों से मामले की जानकारी ली.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक