लंदन। आज ब्रिटेन के राजपरिवार में प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शादी है, जिसे लेकर पूरी दुनिया में उत्सुकता है. आज ये शादी लंदन के पास विंडसर कासल में मौजूद सेंट जॉर्ज चैपल चर्च में होगी. शादी और इसके बाद रखे गए रिसेप्शन के लिए 600 लोगों और शाम के रिसेप्शन में 200 लोग आमंत्रित हैं.

इधर जिन मेहमानों को आमंत्रित किया गया है, उन्हें कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिनका उन्हें पालन करना होगा.

आइए जानते हैं क्या हैं रॉयल वेडिंग में शामिल होने की शर्तें- 

  1. बाथरूम जाने का भी समय तय– गाइड लाइन के मुताबिक, अतिथि केवल सुबह 9 बजे से 11 बजे और इसके बाद दोपहर 1 बजे से ही टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  2. सामान लाने पर पाबंदी- मेहमानों को कहा गया है कि वे विंडसर फार्म शॉप पर अपने साथ कोई सामान लेकर नहीं आएं. वे सिर्फ हैंडबैग और रेन वियर ला सकते हैं. साथ ही अपना आइडेंटिटी कार्ड जरूर लाएं.
  3. बस या ट्रेन से नहीं कर सकते हैं यात्रा- रॉयल वेडिंग में शामिल होने वाले मेहमान बस या ट्रेन में सफर नहीं कर सकते हैं. वे सीधे वेन्यू पर भी नहीं जा सकते हैं. गेस्ट्स को अपने घर या निवास स्थान से हरे या लाल रंग के रूट को फॉलो करते हुए विंडसर फार्म शॉप पर पहुंचना होगा. यहां मेहमानों की सुरक्षा जांच होगी और फिर उन्हें शटल बस से चर्च ले जाया जाएगा.
  4. कैमरा और फोन पर पाबंदी– वहीं शादी में जाने से पहले कैमरा और मोबाइल सरेंडर करना पड़ेगा.
  5. नहीं ला सकते हैं गिफ्ट– मेहमानों को अपना गिफ्ट केनसिंगटन पैलेस भिजवाना होगा और उसके लिए भी अलग से दिशा-निर्देश हैं. विंडसर कासल स्थित चर्च सेंट जॉर्च चैपल में शादी और उसके बाद रखी गई रिसेप्शन पार्टी में मेहमान अपने साथ गिफ्ट भी नहीं ला सकते.
  6. ड्रेस कोड– पुरुषों को मॉर्निंग कोट या लाउंज सूट पहनना होगा. महिलाएं डे ड्रेस और हैट में नजर आएंगी. गेस्ट्स को अपने मेडल नहीं पहनकर आने को कहा गया है. दरअसल प्रिंस विलियम्स और केट मिडिलटन की शादी के दौरान फुटबॉलर डेविड बेकहम ने अपना ‘ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश अंपायर’ (OBE) गलत तरीके से पहना था.

शाही शादी में खर्च होंगे 300 करोड़ रुपए से भी ज्यादा

वहीं इस शाही शादी में 300 करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च किए गए हैं. सिर्फ शादी में 27 लाख डॉलर (करीब 18.9 करोड़ रुपए) खर्च होंगे. सुरक्षा पर 4 करोड़ डॉलर (268 करोड़ रुपए) खर्च किए गए हैं. खाने पर 4.56 करोड़ रुपए, कांच से बने रिसेप्शन हॉल पर 4 लाख डॉलर (करीब 2.68 करोड़ रुपए), कपड़ों पर 2.70 लाख डॉलर (तकरीबन 1.8 करोड़ रुपए), फ्लॉवर्स और सजावट पर करीब 87 लाख रुपए खर्च किए गए हैं.

प्रिंस चार्ल्स ही निभाएंगे बहू मेगन के पिता का रोल

चूंकि मेगन मार्कल के पिता बेहद बीमार हैं. इसलिए प्रिंस हैरी के पिता प्रिंस चार्ल्स ही दुल्हन मेगन के पिता का रोल निभाएंगे. यह शादी विंडसर कासल में मौजूद सेंट चार्ज चैपल चर्च में होगी. उसके बाद सेंट जॉर्ज हॉल में वेडिंग रिसेप्‍शन होगा. शादी में प्रिंस चार्ल्स मेगन के पिता की रस्म निभाते हुए उन्हें चर्च तक ले जाएंगे.