बदलते मौसम में अपना स्किन केयर बदलना उतना ही जरूरी है, जितना की डाइट में बदलाव करना, क्योंकि इससे आपकी त्वचा स्किन प्रॉब्लम से सुरक्षित रहेगी. साथ ही आपका नेचुरल ग्लो भी बना रहेगा. इस ठंड के मौसम में गाजर जरूर खाएं, क्योंकि मौसमी सब्जी होने के साथ ही गाजर हमारी त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है.

गाजर के रस में बेटा केरोटीन और विटामिन C पाए जाते हैं. ये दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट डेमेज स्किन को बेहतर बनाने में मदद करते है. गाजर में विटामिन C होने के कारण यह कोलेजन बनाने में मददगार है, जिससे आपकी स्किन हेल्थ बेहतर होगी. साथ ही त्वचा पर हेल्दी ग्लो बनाए रखने के साथ ऑयली स्किन के लिए गाजर बेहद लाभदायक है. गाजर का सेवन फाइन लाइंस और रिंकल्स कम करने में मदद करता है. आज हम आपको गाजर से बनने वाले चार फेस पैक के बारें में बताएंगे, जिसे लगाकर आपकी skin को बहुत फायदा मिलेगा.


गाजर और खीरा फेसपैक
एक बाउल में एक चम्मच गाजर का रस लीजिए, इसके बाद इसमें एक चम्मच खीरे का पेस्ट मिलाएं. आखिर में आधी चम्मच मलाई मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाए रखें. इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें.


गाजर और बेसन फेसपैक
एक बाउल में दो चम्मच गाजर का पेस्ट लीजिए. अब इसमें दो चम्मच बेसन और 2 चम्मच दही मिलाएं. आखिर में दो चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं.


गाजर और पपीता फेसपैक
एक बाउल में एक चम्मच गाजर का पेस्ट लीजिए. अब इसमें एक चम्मच पपीता पीसकर मिलाएं. आखिर में 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद साफ पानी से चेहरा साफ कर लें.


गाजर और शहद फेसपैक
एक बाउल में एक चम्मच पीसा हुआ गाजर लीजिए, अब इसमें एक चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच शहद मिला लीजिए. इस फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 10 से 15 के लिए छोड़ दें.


गाजर के साथ दही, शहद, बेसन, खीरा लगाने के फायदे
1-दही में लेक्टिक एसिड होता है, जो आपके स्किन सेल्स के लिए बेहतर है. साथ ही यह नेचुरल फाउंडेशन की तरह भी काम करता है.
2-हल्दी स्किन को हील करेगी और बेसन स्किन क्लीयर रखने में मदद करेगा.
3-पपीता स्किन में प्राकृतिक निखार लाने में मदद करेगा, इस फेस पैक से स्किन प्रॉब्लम में राहत मिलेगी. साथ ही स्किन सॉफ्ट भी बनेगी.
4- खीरे में एंटी इंफ्लामेंटरी गुण होते हैं, जिससे यह आपकी स्किन हेल्थ को बढ़ावा देने में मदद करता है. सर्दियों में मलाई मॉइश्चराइजर और मसाज क्रीम दोनों का काम करती है. यह स्किन से डेड स्किन सेल्स हटाकर फाइन लाइन्स कम करने में मदद करती है.
5-ड्राई स्किन के लिए सबसे बेहतर है, शहद नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है. वही कच्चा दूध बेहतर क्लीनजर माना जाता है. इससे स्किन की ड्राईनेस और डलनेस की प्रॉब्लम खत्म होगी.

इसे भी पढ़ें –  CG News: मां का शव नहीं करने दिया दफन, पूर्व विधायक, कलेक्टर और एसपी समेत 13 को हाईकोर्ट का नोटिस

Sarkari Naukri : वायुसेना में इन पदों पर आवेदन करने 5 दिन शेष, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई…

CG BREAKING : ऋचा जोगी के खिलाफ एफआईआर, जानिए क्या है मामला…

Weather Update : दिल्ली में गिरा पारा, इन राज्यों में बारिश के आसार, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम…

पार्किंग में चार गाड़ियां जलकर खाक : चौहान टाउन में आगजनी की घटना से मचा हड़कंप, लोगों में आक्रोश