अभिषेक सेमर, तखतपुर. पूरे छत्तीसगढ़ में साइकिल चलाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रायगढ़ से निकले प्रमोद सिदार ने आज अपनी इस यात्रा का 31 दिन पूरा कर लिया है. इस बीच प्रमोद 10 जिलो में 1250 किलोमीटर साइकल चलाकर आज बिलासपुर जिले के तखतपुर पहुंचे. इसके पीछे उनका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है. पर्यावरण के लगातार गिरते स्तर, पेड़ो की कटाई, प्रदूषित वातावरण जैसी समस्याओं को देखते हुए प्रमोद ने लोगों को प्रेरित करने के लिए एक पहल की है.
रायगढ़ जिले के लैलूंगा में रहने वाले प्रमोद कुमार सिदार ने अपनी यात्रा की शुरुआत यहां से की और यहां से जशपुर, बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, जांजगीर, सक्ती होते हुए शुक्रवार को बिलासपुर पहुंचे. LALLURAM.COM से बातचीत के दौरान प्रमोद ने बताया कि गाड़ियों से निकलने वाले प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ रहा है. जिससे उनकी जान भी जा सकती है.
प्रमोद ने कहा कि आज तेजी के साथ पेड़ो की कटाई हो रही है और उसे रोक पाने में हम सभी असफल हो रहे हैं. लिहाजा अब हमे पर्यावरण के प्रति जागरूकता होना पड़ेगा और पर्यावरण प्रेमी बनना पड़ेगा. ताकि हम सब मिलकर बढ़ते प्रदूषण को रोक सकें. यदि हम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करेंगे तो हमें स्वच्छ वातावरण मिलेगा. प्रमोद ने ठाना है कि वे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जाएंगे और लोगों तक अपनी बात पहुंचाकर उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे. हांलाकि वो इस बात को जरूर कहते हैं कि सफलता मिले या ना मिले ये अलग बात है, लेकिन हम प्रयास भी ना करें ये गलत बात है. इसलिए प्रमोद लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए नकल पड़े हैं.
इसे भी पढ़ें :
- MP Morning News: CM डॉ. मोहन आज शहडोल, मऊगंज और दिल्ली दौरे पर, सरसी आइलैंड रिसोर्ट का करेंगे उद्घाटन, 60 लाख स्कूली छात्रों के खातों में भेजेंगे 332 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति, 18 जिलों में शीतलहर का असर
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 14 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 14 दिसंबर महाकाल आरती: शनिवार को बाबा महाकालेश्वर का भांग, चंदन और वैष्णव तिलक से दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन
- 14 December Horoscope : निवेश के लिए आज का दिन है अनुकूल, जानें आज कैसा रहेगा दिन …
- CG BREAKING : पति-पत्नी के विवाद में घर में लगी आग, सिलेंडर फटने से 2 पुलिसकर्मी समेत 5 लोग झुलसे, पति की मौत