अगले महीने से शुरू हो रहे फीफा वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा. लेकिन इससे पहले ही अर्जेंटिना फुटबॉल एसोसिएशन विवाद में आ गया. दरअसल अर्जेंटिना फुटबॉल एसोसिएशन ने रूस में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर एक विवादित मैनुअल जारी किया है. इस मैनुअल के एक चैप्टर में बताया गया है कि रूसी लड़कियों को कैसे रिझाएं या आकर्षित करें? यह मैनुअल उन जर्नलिस्ट को दिया गया जो इसबार वर्ल्ड कप कवर करने जाने वाले हैं.
इस विवादित मैनुअल को अर्जेंटिना फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा एक वर्कशॉप में पत्रकारों से शेयर किया गया. इसके बाद एक पत्रकार नाचो काटल्लो ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद महिला विरोधी मैनुअल शेयर करने के अर्जेंटिना फुटबॉल एसोसिएशन की निंदा होने लगी. इसके बाद कोर्स के बीच में ही अर्जेंटिना फुटबॉल एसोसिएशन ने मैनुअल वापस मंगाया और उस विवादित चैप्टर को हटा दिया है.
अर्जेंटिना फुटबॉल एसोसिएशन के इस मैनुअल में सभी नियम एकदम सीधे ढंग से लिखे गए है. मैनुअल की शुरुआत में ही लिखा गया है कि रूस की महिलाएं काफी सुंदर होती हैं, ऐसे में हर मर्द उनके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं. अर्जेंटिना फुटबॉल एसोसिएशन के इस मैनुअल में सभी नियम एकदम सीधे ढंग से लिखे गए है.
इस मैनुअल के मुताबिक रूसी महिलाएं अर्जेंटिना के बारे में ज्यादा नहीं जानती हैं, ऐसे में वे उनके लिए ज्यादा आकर्षित होंगी. इस मैनुअल पर उठे विवाद के बाद अर्जेंटिना फुटबॉल एसोसिएशन ने कहा कि विवादित चैप्टर को हटा दिया गया है.