कोई ट्रेन 500 मीटर से करीब 1 किलोमीटर उल्टी चल सकती है ? वह भी तब जब ट्रेन यात्रियों से भरी हुई हो ? लेकिन एक ट्रेन के ड्राइवर ने एक यात्री की जान बचाने ट्रेन को उल्टा दौड़ा दिया.

 ट्रेन को उल्टा दौड़ाने का अब वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और ट्रेन के ड्राइवर की सभी तारिफ कर रहे है और रेलवे भी उसे सम्मानित करने की तैयारी में है.

दरअसल महाराष्ट्र के जलगांव में गुरुवार को एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली. देवलाली-भुसावल पैसेंजर ट्रेन से एक यात्री नीचे गिर गया था, जिसके बाद उसे बचाने के लिए ट्रेन के ड्राइवर ने यह फैसला लिया. यह घटना गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे परधाड़े और माहेजी रेलवे स्टेशन के बीच की है. यह रेलवे स्टेशन जलगांव के करीब है. मुंबई से इसकी दूरी करीब 425 किलोमीटर है.

जैसे ही यात्री ट्रेन से नीचे गिरा आनन-फानन में यात्री के दोस्त ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी. जबतक ट्रेन रुकी तबतक वह मौके से करीब एक किलोमीटर दूर पहुंच चुकी थी. आनन फानन में इस बात की जानकारी ड्राइवर को दी गई. जिसके बाद घायल यात्री को उठाने के लिए ट्रेन को करीब एक किलोमीटर तक उलटा चलाया गया. यात्री को उठाने के बाद जलगांव स्टेशन पर जीआरपी को सौंप दिया गया. जिसके बाद उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं यात्री की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है.

देवर-भाभी के अवैध संबंध, भाई ने देख लिया था आपत्तिजनक हालत में… और फिर