BMC Ban Construction Work In Mumbai: मुंबई में इस बार कड़ाके की सर्दी के बीच वायु प्रदूषण (air pollution) की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है. शहर की हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट आ रही है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. इस हफ्ते की शुरुआत में मुंबई का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 199 तक पहुंच गया है. इसे देखते हुए BMC ने कंस्ट्रक्शन के कामों में बैन लगा दिया है.
मुंबई में प्रदूषण की स्थित को देखते हुए बीएमसी ने बड़ा आदेश जारी कर दिया है. बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी ने कहा कि मुंबई में जो बिल्डिंग बनाने का काम हो रहा है, उसकी वजह से जो धूल मिट्टी उड़ रही है उससे हवा दूषित हो रही. ऐसे कंस्ट्रक्शन के काम को 24 घंटे के अंदर बंद करने का आदेश दिया है. आदेश पालन नहीं करने पर करवाई करने की बात कही है.
कमिश्नर भूषण गगरानी ने आगे कहा भायखला और बोरीवली में बिल्डिंग बनाने का काम ज्यादा चल रहा है उनको काम बंद करने का तुरंत आदेश दिया जा रहा है. आदेश का पालन नहीं किया जाना गैरजमानती अपराध की श्रेणी में आता है. आदेश का पालन नहीं करने पर तत्काल वैद्यानिक कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने आगे कहा “मुंबई के वर्ली इलाके में भी हवा का स्तर दूषित है वहां भी जो बिल्डिंग बनाने का काम चल रहा है वह भी काम बंद करने का फैसला एक दो दिन में लिया जा रहा है. ये सारी उपाय योजनाएं हम कर रहे है जिसकी हम मॉनिटरिंग करेंगे.” बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी ने पीसी के दौरान कहा कि रोड के कंक्रीटीकरण का जो काम चल रहा है वो काम चलता रहेगा. लेकिन बीएमसी उसकी मॉनिटरिंग करते रहेंगे. मुंबई में खराब हो रही हवा के स्तर को देखते हुए बीएमसी ने तत्काल प्रभाव से कुछ इलाके में कंस्ट्रक्शन साइड को बंद किया जाए.
बता दे कि बीतें दिनों मुंबई में प्रदूषण को देखते हुए शिवसेना यूबीटी ने बीएमसी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा था. शिवसेना यूबीटी नेताओं ने अनधिकृत RMC प्लांट्स और निर्माण कार्यों को वायु प्रदूषण का मुख्य कारण बताते हुए नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया था. अब बीएमसी ने मामले में संज्ञान लेते हुए कंस्ट्रक्शन कार्यो का बंद करने का फैसला लिया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक