राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य सरकार ने कोरोना का संक्रमण रोकने कई शहरों में कर्फ्यू लगाया है. वहीं प्रदेश में अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों का उपचार जारी है. कोरोना का संक्रमण रोकने अब योगाभ्यास का सहारा लिया जाएगा. सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में आज से योग से निरोग अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान दोपहर तीन बजे इस अभियान की शुरुआत करेंगे.

बता दें कि शासन-प्रशासन द्वारा तमाम उपाय के बाद भी प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है. रोज-रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइज के बाद भी संक्रमण कम नहीं हो रहा है. ऐसे में सरकार ने अब लोगों को कोरोना से बचाने योगाभ्यास का सहारा लिया है. सभी कोविड सेंटर और होम आइसोलेट मरीजों को योग का अभ्यास कराया जाएगा.

सभी जिलों के कोविड सेंटर से मरीज जुड़ेंगे

बताया जाता है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखने के लिए योगाभ्यास जरूरी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3 बजे इस अभियान की शुरुआत करेंगे. इस दौरान सभी जिलों के कोविड सेंटर से मरीज जुड़ेंगे. मरीजों को अनुलोम-विलोम, प्राणायाम व अन्य तरीके योग के विशेषज्ञों द्वारा बताया जाएगा.