जशपुर. जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरना एथनिक रिसोर्ट में टेलिस्कोप का लोकार्पण किया .उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यहां चारों और प्रकृति की मनोरम सौंदर्य देखने को मिलता है. इस हेतु यहां पर्यटन स्थलों के विकास का सतत कार्य किया जा रहा है. पर्यटन स्थलों के विकास से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा एवं उनकी आय में वृद्धि होगी.

बता दें कि, मुख्यमंत्री ने उक्त टेलीस्कोप को देशदेखा पर्यटन महिला स्व- सहायता समूह को प्रदान किया. जिनके द्वारा टेलिस्कोप को जशपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल देशदेखा में संचालित किया जाएगा. साथ ही देशदेखा पर्यटन समिति को 10 कैम्पिंग टेंट और उपकरण भी दिया गया. पर्यटन स्थल देशदेखा में कैम्पिंग की व्यवस्था हो जाने से पर्यटक रात्रि विश्राम का आनंद ले सकेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री के समक्ष स्टार्टअप जशपुर ट्रिप्पी हिल्स एवं देशदेखा पर्यटन समिति के बीच 10 लाख के एमओयू का आदान-प्रदान भी किया गया. रिसोर्ट स्थल में जशपुर पर्यटन सर्किट प्रारम्भ किया गया, जिससे प्रत्येक पर्यटन स्थान की जानकारी मिलेगी.

इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल द्वारा जिले के पर्यटन स्थलों की जानकारी ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म में उपलब्ध कराने के लिए तैयार की गई. जोहर जशपुर नामक वेबसाइट का भी विमोचन किया. वेबसाइट के माध्यम से जशपुर के सभी पर्यटन स्थल की लोकेशन, पहुंच मार्ग और अन्य आवश्यक सारी जानकारी ऑनलाइन लोगों को मिल सकेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक