जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार ने गुरुवार को वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन किए जाने की घोषणा की। वही राज्य के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया।

विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, समाज की स्थिति का जायजा लेने, प्रमाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर समाज के इन वर्गों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ इनके पिछड़ेपन को दूर करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है।

इस बोर्ड में 9 गैर शासकीय सदस्य शामिल होंगे। इनमें एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष समेत 7 सदस्य शामिल किए गए हैं। इनके अलावा इस बोर्ड में 9 शासकीय सदस्य भी शामिल किए जाएंगे जो समाज के पिछड़े वर्ग को बेहतर बनाने अपने सुझाव दे सकेंगे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें