दिल्ली. वॉट्सऐप एडमिन को एडमिन पोस्ट से हटाने वॉट्सऐप ने अधिकार दे दिये गये है. इसके लिए वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर्स लाया है. इसके आने के बाद अब उन सदस्यों की शिकायतें दूर हो जोयगी जो चाहकर भी किसी ग्रुप एडमिन को नहीं हटा सकते थे.

जिसका इस्तेमाल कर एडमिन को बिना ग्रुप से निकाले एडमिन के पोस्ट से हटा सकता है. जिसके बाद वो यूजर ग्रुप का हिस्सा तो होगा, लेकिन एडमिन नहीं होगा. इसके लिए इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉट्सऐप ने नया फीचर ‘Dismiss as Admin’ लाया है. इस फीचर्स के आ जाने के बाद एडमिन को संभलकर रहना होगा नहीं तो उसके सारे पावर खत्म हो जाएंगे.

पहले करना पड़ता था एडमिन को रिमूव

बता दे कि इसके पहले एडमिन को हटाने के लिए पहले उसे ग्रुप से उसे ग्रुप से रिमूव किया जाता था और उसके बाद दोबारा उसे ग्रुप में ऐड किया जाता था.

ग्रुप एडमिन ही दूसरे एडमिन को कर सकता है डिसमिस

‘Dismiss as Admin’ फीचर का इस्तेमाल व्हाट्सएप के ग्रुप एडमिन ही दूसरे ग्रुप एडमिन को हटाने के लिए कर सकेगा. यानि की हर कोई ग्रुप एडमिन को नहीं हटा सकेंगा. सिर्फ एक एडमिन ही दूसरे एडमिन को हटा सकता है. वह भी बिना रिमूव किये. क्योकि फीचर सिर्फ ग्रुप एडमिन को ही नजर आएगा.

इस प्रकिया से हटाये जा सकते है एडमिन

ग्रुप एडमिन को दूसरे एडमिन के नाम पर ‘लॉन्ग प्रेस’ करना करे. ऐसा करने का बाद मेन्यू पॉप-अप होगा. यहां पर ‘Dismiss as Admin’ का ऑप्शन मिलेगा. उसे सेलेक्ट करते ही वो यूजर एडमिन पोस्ट से हट जाएगा, लेकिन ग्रुप में मौजूद रहेगा.