पूजा-पाठ में लौंग और पान का प्रयोग किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लौंग घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करती है. साथ ही पान को भी बेहद शुभ माना गया है. पान पर सुपारी रखने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती हैं. यहां हम आपको पान और लौंग से संबंधित कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको करने से न केवल कुंडली के ग्रहों को शांत किया जा सकता है, बल्कि धन प्राप्ति और शत्रुओं का भी नाश किया जा सकता है. Read More – Natural देसी Cold Drink है बेल का शर्बत, गर्मी के मौसम के लिए बहुत फायदेमंद…

पान का ये उपाय करें

अगर बहुत कोशिशों के बावजूद धन में वृद्धि नहीं हो पा रही हो तो नवरात्रि में हर दिन पान के साबुत पत्ते पर गुलाब की कुछ ताजी पंखुड़ियां रखें और इसे मां दुर्गा को अर्पित कर दें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है.

गुप्त शत्रु से हैं परेशान

कोई गुप्त शत्रु परेशान कर रहा हो तो लगातार 27 दिनों तक मां दुर्गा को लौंग अर्पित करें. जो लौंग आप देवी को अर्पित कर रहे हैं, उन्हें एक साफ-सुथरी जगह पर इकट्ठा करते रहें. वहीं इसके बाद इन्हें अग्नि में डालें. साथ ही मां दुर्गा का स्मरण करते रहें. साथ ही अग्नि शांत होने के बाद उसकी राख को जल में प्रवाहित कर दें.

व्यापार में सफलता के लिए

मेहनत करने के बाद भी आपको व्यापार में सफलता नहीं मिल रही हो, तो नवरात्रि में किसी भी दिन पान का एक बीड़ा मां दुर्गा के मंदिर में अर्पित करें. ऐसा करने से मां दुर्गा की असीम कृपा प्राप्त होगी. साथ ही व्यापार में तरक्की मिलेगी.

लौंग का ये उपाय

अगर आपके बहुत प्रयास के बाद में आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हो रहा हो तो शुक्रवार के दिन 5 लौंग और 5 कौड़ियां लेकर लाल कपड़े में बांध लें. इसके बाद इस पोटली को तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें. ऐसा करने से जीवन में धन-समृद्धि की प्राप्ति होगी. साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.