दंतेवाड़ा. छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एनएमडीसी बैलाडीला जा रहा एक टैंकर पलट गया. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डीजल से भरा टैंकर पलट गया. टैंकर पलटते ही डीजल लूटने लोग डब्बे लेकर पहुंच गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस हादसे में बाइक सवार सहित टैंकर चालक और हेल्‍पर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टैंकर के पलटते ही डीजल सड़क और खेत में फैलने लगा. इसकी जानकारी लोगों को मिली तो डीजल लूटने लोगों की भीड़ जुट गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
लोग हादसे में घायल बाइक सवार की मदद की बजाय अपने घरों से डिब्बा, बाल्‍टी लेकर पहुंच गए. टैंकर पलटने से आसपास के गड्ढों में डीजल भर गया, जिसे लोग बाल्‍टी और डिब्‍बों में भरकर ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही यातायात पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद डीजल की लूट बंद हुई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो –

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक