सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वेटलैंड प्राधिकरण ने शहर के तालाबों के 50 मीटर दायरे में किए जा रहे निर्माण कार्यों पर कड़ी आपत्ति जताई है और नगर निगम से जवाब-तलब किया है। करबला तालाब में हो रहे निर्माण कार्यों के खिलाफ जिला वेटलैंड संरक्षण समिति के डॉ. राकेश गुप्ता और स्थानीय नागरिकों ने गंभीर शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिस पर प्राधिकरण ने संज्ञान लिया है।

वेटलैंड नियम 2017 के तहत संरक्षित क्षेत्र में निर्माण के आरोपों पर वेटलैंड प्राधिकरण ने नगर निगम के साथ जिला वेटलैंड संरक्षण समिति से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। प्राधिकरण का कहना है कि तालाबों के आसपास 50 मीटर दायरे में अवैध निर्माण न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि हाईकोर्ट के आदेशों का भी उल्लंघन है। इस मसले पर 1 दिसंबर को बड़ी बैठक बुलाई गई है।

प्राकृतिक धरोहरों के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार : डॉ. राकेश

डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा है कि सरकार शहर की प्राकृतिक धरोहरों के साथ खिलवाड़ कर रही है। हर बड़े तालाब के आसपास सरकारी दबाव में निर्माण हो रहे हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।