लखनऊ. डायल-112 महिलाकर्मी वेतन बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यालय पर धरना दे रही हैं. आंदोलनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने हदें पार कर दी. रात में न सिर्फ उन्हें पानी लेने से रोक दिया, बल्कि उनके वॉशरूम पर ताला भी जड़ दिया. इसके बाद भी वे पूरी रात डटी रहीं और मंगलवार सुबह अपनी फरियाद लेकर सीएम आवास कूच किया. इस दौरान उन्हें रोकने पर पुलिस से तीखी झड़प हुई.

करीब दो घंटे तक चली धक्कामुक्की और नोकझोंक के बाद पुलिस ने संवाद अधिकारियों को सड़क पर घसीट कर बसों में लादकर ईको गार्डेन भेज दिया. पुलिस के बल प्रयोग करने से एक महिलाकर्मी बेहोश हो गई. वहीं, एक गर्भवती की हालत बिगड़ गई, जबकि कई महिलाओं के चोटिल होने का भी आरोप लगा. यूपी डायल-112 मुख्यालय में आउटसोर्स से तैनात संवाद अधिकारी वेतन बढ़ाने, सेंटर संचालन का टेंडर पाने वाली नई सेवा प्रदाता कंपनी से नियुक्ति पत्र दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यालय के बाहर सोमवार दोपहर दो बजे से धरना दे रही थीं.

इसे भी पढ़ें – UP 112 की महिला कर्मियों ने देर रात तक किया प्रदर्शन, यूपी 112 जारी किया बयान

धरने में शामिल संवाद अधिकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों ने धरने को खत्म कराने के लिए रात में उन्हें पानी लेने से रोक दिया और वॉशरूम भी बंद करवा दिया. सुबह अपनी फरियाद लेकर मुख्यमंत्री आवास जा रहीं संवाद अधिकारियों को पुलिस ने रजमन बाजार चौकी के पास रोक लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों व पुलिस में नोकझोंक और धक्कामुक्की शुरू हो गई. इस पर संवाद अधिकारी सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगीं. करीब दो घंटे तक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने महिलाकर्मियों को जबरन बसों में लादना शुरू कर दिया. कई महिलाओं को सड़क पर घसीट कर बस में लादा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक