Delhi Lok Sabha Chunav Voting : दिल्ली: मतदान करने के बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मैं चाहता हूं कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए, विकसित भारत के लिए, हर देशवासी अपने मत का प्रयोग करें.
मताधिकार लोकतंत्र में अचूक शस्त्र : मनोज तिवारी
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी दिल्ली के यमुना विहार में बूथ पर जाकर अपना मतदान किया. मनोज तिवारी ने मतदान करने के बाद केंद्र के बाहर उपस्थित पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र का प्रहरी सम्मानित मतदाता आज देश की सरकार तय करने जा रहा है. लोकतंत्र में मताधिकार वह अचूक शस्त्र है इसका उपयोग कर हर नागरिक देश की सरकार बनाता है. इस अधिकार का उपयोग मैंने किया अन्य लोगों को भी करना चाहिए और बड़ी बात यह है कि यह अधिकार का उपयोग करने का अवसर पांच साल में एक बार मिलता है और कोई भी अच्छी सरकार देश के भविष्य में निर्णायक भूमिका का निर्वहन करती है, इसलिए हमें अपने कर्तव्य का निर्माण करते हुए अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए और अपने घरों से निकलकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए.
मुझे बहुत खुशी है कि हम लोकतंत्र में हैं : कपिल देव
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने दिल्ली में अपना मतदान करने के बाद कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हम लोकतंत्र में हैं. लोग अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सही उम्मीदवार चुनें. यह अधिक महत्वपूर्ण है इससे हमेशा सही लोग आएंगे और देश बेहतर जगह पर जाएगा.
फरीदाबाद के वोटर्स में मतदान के प्रति खासा उत्साह
फरीदाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोटिंग जोर-शोर से जारी है. यहां मतदाताओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है.
सुबह 9.30 बजे तक टर्नआउट
तिगांव 7.50 फीसदी
फरीदाबाद 8.60 फीसदी
बल्लभगढ़ 8.60 फीसदी
बड़खल 6.40 फीसदी
फरीदाबाद एनआईटी 6.10 फीसदी
पृथला 5.60 फीसदी
पलवल 8.0 फीसदी
होडल 12.90 फीसदी
हथीन 11.30 फीसदी
गुरुग्राम में मतदान जोर-शोर से जारी
गुरुग्राम लोकसभा सीट पर एक दो जगहों को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर सुबह से ही मतदान प्रक्रिया जोर-शोर से जारी है.
सुबह साढ़े नौ बजे तक वोटिंग टर्नआउट
बादशाहपुर 02.50 प्रतिशत
बावल 09.00 प्रतिशत
फिरोजपुर झिरका 10.00 प्रतिशत
गुडगांव 06.00 प्रतिशत
नूंह 10.10 प्रतिशत
पटौदी 05.50 प्रतिशत
पुन्हाना 08.60 प्रतिशत
रेवाड़ी 06.89 प्रतिशत
सोहना 03.00 प्रतिशत