फाल्गुन माह की शुरुआत 6 फरवरी से हो गई है. इस माह में भगवान शिव, श्रीकृष्ण और चंद्रदेव का विशेष आशीर्वाद मिलता है. धार्मिक मान्यता है कि फाल्गुन मास में ही चंद्रमा यानी कि चंद्र देव का जन्म हुआ था. ऐसे में इस माह के दौरान कुछ विशेष उपाय करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति प्रबल होती है.
फाल्गुन मास के दौरान सफेद वस्तुओं का दान जरूर करें. दान में आप सफेद फूल, दही, सफेद शंख, चीनी, चावल, सफेद चंदन, सफेद कपड़े आदि चीजें दे सकते हैं. ऐसा करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होंगे और आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी. इसके अलावा फाल्गुन मास के दौरान प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. Read More – बच्चों को इस तरह सीखाएं किचन के ये छोटे-छोटे काम, साथ ही बनाएं उन्हें सेल्फ डिपेंडेंट …
राशि अनुसार उपाय
मेष राशि: प्रतिदिन घर से निकलने से पहले चीनी डालकर पानी पिएं. अपनी माता जी की सेवा करें और प्रतिदिन उनका आशीर्वाद लें.
वृषभ राशि: प्रतिदिन घर के ईशान कोण में घी का दीपक/दीया जलाएं. प्रतिदिन कनकधारा स्तोत्र का जाप करें.
मिथुन राशि: गऱीबों या मंदिर में दही, दूध या चीनी दान करें. प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. फाल्गुन मास के दौरान रात में दूध का सेवन न करें.
कर्क राशि: चंद्रमा की रोशनी में बैठकर चंद्र देव के मंत्रों का 108 बार जाप करें. दूध और दही दान करें. प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें.
सिंह राशि: पानी में थोड़ा सा गुड़ डालकर सूर्य देव को अर्पित करें. प्रतिदिन माता लक्ष्मी की पूजा करें.
कन्या राशि: प्रतिदिन गायों को हरी पत्तेदार सब्जिय़ां खिलाएं. प्रतिदिन माँ लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें लाल रंग फूल चढ़ाएं.
तुला राशि: सफ़ेद रंग के कपड़े पहनें. नित्य भगवान शिव की उपासना करें. भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें.
वृश्चिक राशि: पानी में 2 चम्मच क’चा दूध मिलाकर चंद्रमा को अघ्र्य दें. चंद्र देव के मंत्रों का उ’चारण करें. भगवान शिव की पूजा-अर्चना करें.
धनु राशि: प्रतिदिन तुलसी की पूजा करें और घर के ईशान कोण में घी का दीपक जलाएं. घी, सफेद चंदन और दूध का दान करें.
मकर राशि: अपनी माता जी की देखभाल करें और उनकी इ’छापूर्ति करें. माता लक्ष्मी को लाल रंग के फूल चढ़ाकर विधिवत पूजा करें. जल में कच्चा दूध मिलाकर चंद्रमा को चढ़ाएं.
कुंभ राशि: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें और शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. गऱीब/निर्धन लोगों को काले रंग के कपड़े दान करें.
मीन राशि: गऱीबों या फिर मंदिर में सफेद चंदन, घी, दूध और दही आदि का दान करें. प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम का जाप करें. प्रतिदिन अपने माथे पर केसर का तिलक लगाएं. चांदी के गिलास में पानी पिएं. Read More – Sidharth Malhotra और Kiara Advani की हो गई परमानेंट बुकिंग, शादी के बाद रोमांस में डूबा दिखा नया जोड़ा …
फाल्गुन मास के कुछ विशेष उपाय
यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो इस पूरे महीने माँ लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें गुलाब के फूल या फिर गुलाब वाला इत्र अर्पित करें. यदि आप स्वभाव से चिड़चिड़े और गुस्सैल हैं तो इस माह के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें और उन्हें अबीर/गुलाल चढ़ाएं. यदि आप डिप्रेशन का शिकार हैं तो प्रतिदिन सुगंधित पानी से नहाएं और चंदन की ख़ुशबू वाला परफ्य़ूम इस्तेमाल करें. यदि आप अक्सर बीमार रहते हैं तो फाल्गुन मास के दौरान प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें और उन्हें सफ़ेद चंदन चढ़ाएं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक