सुप्रिया पांडेय, रायपुर। राजधानी में रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए मिठाई की दुकानें पूरी तरह से सज चुकी है. राजधानी में मिठाइयों की मिठास के बीच एक मिठाई दुकान में पहली बार शुद्ध सोने की वर्क वाली पिस्ता लौंज मिठाई तैयार की है. इसकी कीमत  जानकर आप चौंक जाएंगे. इसकी कीमत 11 हजार रुपए प्रति किलोग्राम है.

रायपुर के राजघराना स्वीट्स में पहली बार सोने की वर्क वाली पिस्ता लौज मिठाई बनाई है. दुकान के संचालक राजेश सिंघल बताते हैं कि मिठाई को लेकर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. पिछले 2 दिनों से इसकी अच्छी बिक्री भी हो रही है. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में इस मिठाई की बिक्री और भी अच्छी होगी.

आमतौर पर लोग किसी भी पर्व-त्योहार पर 400 से लेकर 1000 रुपए प्रति किलो तक की मिठाइयां खरीदते हैं, लेकिन कुछ शौकीन ऊंची और महंगी मिठाइयों को पसंद करते हैं. उनके लिए भी इस बार मिठाई के इस बाजार में 11000 रुपए के प्रति किलोग्राम सोने की बरक वाली पिस्ता लौज बाजार में मौजूद है.