गोरायाः भाई-दूज से पहले बड़ी घटना होने की खबर सामने आई है। दरअसल, एक भाई ने अपनी बहन की लाश को देख मौके पर दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद इलाके सहित परिवार के लोग सदमे में है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार गोराया के राम बाजार  निवासी अशोक जैरथ को अपनी बहन की मौत की खबर मिली थी, जो अपनी पत्नी सहित मोटरसाइकिल से लुधियाना गया था। जैसे ही अशोक ने अपनी बहन का शव देखा तो उसने भी मौके पर दम तोड़ दिया।

PunjabKesari

वहीं दोनों की लाशें एक साथ पड़ी देख परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल है। पता चला है कि बहन का आज अंतिम संस्कार दिया जाएगा जबकि भाई के बच्चे विदेश है, जिनके आने पर अशोक जैरथ को अंतिम विदाई दी जाएगी।