चंडीगढ़। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और अन्य मांगों को लेकर आंदोलनकारी किसान और केंद्र सरकार के बीच छठे दौर की बैठक आज चंडीगढ़ में होगी। इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान, प्रहलाद जोशी और अन्य अधिकारी शामिल होंगे।
किसानों की ओर से 28 किसान नेता संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के प्रमुख जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर की अगुवाई में हिस्सा लेंगे।
डल्लेवाल एंबुलेंस से पहुंचेंगे बैठक में
जगजीत सिंह डल्लेवाल को एंबुलेंस के जरिए खनौरी बॉर्डर से चंडीगढ़ लाया जाएगा। वे 14 फरवरी को हुई बैठक में भी शामिल हुए थे और तब इसे सकारात्मक बताया था। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि 25 फरवरी को दिल्ली कूच का कार्यक्रम तय है। उन्होंने कहा, “हम मैदान में नहीं हारे, तो बातचीत की टेबल पर भी नहीं हारेंगे। अगर चर्चा में सकारात्मक संकेत मिलते हैं, तो बदलाव संभव है।”
पिछली बैठक में भी नहीं निकला हल
इससे पहले, 14 फरवरी को चंडीगढ़ में किसानों और केंद्र सरकार के बीच पांचवें दौर की बैठक हुई थी। इसमें 28 किसान नेता शामिल हुए थे। बैठक करीब साढ़े तीन घंटे चली, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंता भी जताई थी।
किसान शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि
शुक्रवार को किसानों ने युवा किसान शुभकरण सिंह की बरसी मनाई, जो दिल्ली कूच के दौरान मारे गए थे। इस मौके पर बठिंडा के बल्लो गांव में उनकी प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही शंभू, खनौरी और रतनपुर बॉर्डर पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किए गए, जहां किसानों ने मोमबत्ती मार्च निकाला।

गौरतलब है कि 21 फरवरी 2024 को खनौरी बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी, जिसमें शुभकरण सिंह को गोली लगी और उनकी मौत हो गई। किसानों का आरोप है कि उनकी मौत हरियाणा पुलिस की गोलीबारी में हुई, हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था।
- हाउस ऑफ हिमालयाज को बड़ा ब्रांड बनाने पर धामी सरकार का फोकस, मुख्य सचिव ने बैठक करके निदेशक मंडल को दिए ये खास निर्देश
- 22 नक्सलियों की मौत पर भूपेश बघेल ने सरकार से मांगा स्पष्टीकरण, CM साय ने किया पलटवार, कहा – आपकी सरकार में क्या हुआ सबको मालूम
- चुनाव आयोग ने 20 साल पुरानी समस्या का निकाला हल : डुप्लीकेट वोटर कार्ड नंबर पर लिया बड़ा फैसला, नए नंबर के साथ नए EPIC कार्ड जारी
- महाकाल के दर पर छत्तीसगढ़ के वन मंत्री: केदार कश्यप ने भगवान महाकालेश्वर के किए दर्शन, एमपी सरकार और पीएम मोदी की तारीफ की
- Chocolate Donuts Recipe: घर पर बनाएं बाजार जैसे चॉकलेट डोनट्स, आसान रेसिपी के साथ जानें पूरी विधि..