रायपुर. हर साल चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि के रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. ये दिन देवताओं के साथ होली खेलने का दिन है. मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के तमाम हिस्सों में रंग पंचमी काफी धूमधाम से मनाया जाता है. रंगों के इस महा उत्सव के पांचवें दिन रंग पंचमी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. शास्त्रों में बताया गया है कि आज के दिन देवी-देवताओं की उपासना करने से और उनको रंग अर्पित करने से साधक को विशेष लाभ मिलता है और उनके सभी दुख दूर हो जाते हैं.
देवताओं को अर्पित करें यह रंग
शास्त्रों में बताया गया है कि रंग पंचमी के दिन आसमान में रंग उड़ाने से और पूजा-पाठ करने से भक्तों को विशेष लाभ मिलता है. साथ ही इसमें देवी-देवताओं के लिए कुछ विशेष रंग भी बताए गए हैं जिनका प्रयोग करने से साधक को सुख-समृद्धि और धन-धान्य की प्राप्ति होती है.
शास्त्रों के अनुसार, रंग पंचमी के दिन भगवान श्री विष्णु, श्री कृष्ण और प्रभु श्री राम के चरणों में पीले रंग का गुलाल अर्पित करें और मन-ही-मन अपनी मनोकामना दोहराएं. इस उपाय का पालन करने से सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रंग पंचमी के दिन हनुमाना जी, माता लक्ष्मी और कालभैरव महाराज को लाल रंग का गुलाल अर्पित करने से साधक को लाभ मिलता है. मान्यता है कि ऐसा करने से कई प्रकार के दोष दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. इसके साथ आज के दिन माता बगलामुखी को पीले रंग का अबीर और प्रत्यक्ष देवता सूर्यदेव को लाल रंग अर्पित करें. मान्यता यह भी है कि आज के दिन शनि देव को नीला रंग अर्पित करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.
रंग पंचमी महत्व
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, रंग पंचमी के दिन देवी-देवता होली खेलने के लिए धरतीलोक पर आते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामना सुनते हैं. आज के दिन पूजा-पाठ का प्रभाव भी बढ़ जाता है, इसलिए शास्त्रों में रंग पंचमी के दिन किए गए पूजा-पाठ के महत्व को विस्तार से बताया गया है. साथ ही रंग पंचमी के दिन देवी-देवताओं के साथ होली खेलने से सभी दु:ख दर्द दूर हो जाती हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- 38th National Games को लेकर झूम उठी होटल इंडस्ट्री, कारोबारियों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह
- MP के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की लापरवाही: जिंदा महिला को रख दिया मुर्दाघर में, पति बोला- फ्रीजर में चल रही थी पत्नी की धड़कनें
- यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का मामला: नष्ट करने की वैज्ञानिक रिपोर्ट होगी सार्वजनिक, NGT में दी गई अंडरटेकिंग
- Tata Punch Flex Fuel Car: नितिन गडकरी का सपना पूरा करेगी नई टाटा पंच, फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे पेट्रोल वर्जन वाले सारे फीचर्स
- मिल्कीपुर में सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है, अधिकारी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं- अवधेश प्रसाद