
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज (शुक्रवार, 21 मार्च) आठवां दिन है। सदन में ध्यानाकर्षण पर सबसे ज्यादा हंगामा होने के आसार है। कांग्रेस और भाजपा विधायकों ने अधूरी विकासकार्यों को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण किया है। जल जीवन मिशन के अधूरे काम, नहरों के निर्माण में गड़बड़ी, शासकीय धन के दुरुपयोग सहित आधा दर्जन मुद्दों पर चर्चा होगी। उज्जैन में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने को लेकर भी सवाल पूछा जाएगा। बजट आवंटन के बाद विभाग में बजट संबंधी विषयों पर भी चर्चा होगी।
हेवी इंडस्ट्री को लेकर एमपी को मिलेगी बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भिंड जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्लायबुड इंडस्ट्री का शुभारंभ करेंगे। हेवी इंडस्ट्री को लेकर मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात मिलेगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम दोपहर 12 बजे भोपाल से विशेष विमान से रवाना होंगे। दोपहर 12:45 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12:50 बजे हेलीकॉप्टर से भिंड के मालनपुर के लिए उड़ान भरेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1:05 बजे इंडस्ट्रियल एरिया मालनपुर स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। मालनपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
ये भी पढ़ें: 21 मार्च महाकाल आरती: भांग चंदन और आभूषणों से भगवान महाकालेश्वर का राजा स्वरूप श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
CM डॉ मोहन के आज के कार्यक्रम
सीएम डॉ मोहन सुबह 11 बजे विधानसभा पहुंचेंगे। वे सदन में प्रश्नोत्तर काल में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे भोपाल से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे भिंड के मालनपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। माध्यम घनत्व फाइबर बोर्ड के निर्माण के लिए नई परियोजना का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.15 बजे ग्वालियर से भोपाल रवाना होंगे। दोपहर 3.25 बजे विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे। वहीं शाम 4 बजे विधानसभा में जनजाति मंत्रणा परिषद के संबंध में बैठक लेंगे।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जाएगी कांग्रेस
एमपी परिवहन घोटाला सड़क से सदन तक गूंज रहा है। कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अगुवाई में अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जाएगा। जहां सौरभ शर्मा मामले के सबूत सौंपेंगे। इसके पहले लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू को भी कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सबूत सौंप चुका है।
ये भी पढ़ें: MP Weather Today: मध्य प्रदेश में बदला मौसम, अगले दो दिनों तक बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि के आसार, इन जिलों में अलर्ट जारी
इन इलाकों में बत्ती रहेगी गुल
भोपाल के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई नहीं होगी। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक ग्लोबल पार्क सिटी कॉलोनी, सेंचुरी स्कॉय, स्वर्णकुंज, नर्मदा अपॉर्टमेंट और आसपास के इलाके… सुबह 10 से 11 बजे तक मुंगा, भोपाल टॉउन, फॉरच्यून कस्तूरी, सागर हाइट्स, पर्श विल्ला, भाभा कॉलेज, सागर पर्ल, इडन पार्क, गंगन सोसायटी, फॉरच्यून डिवाइन सिटी, बागली रोड, क्रस्टल ग्रीन, बागवान परिसर व आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
वहीं सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक वायरलेस कॉलोनी, पर्नकुति परिसर, पीपरनेर, हाईटेक सिटी, वंदना होम्स, अंशुल विहार, एलिट गार्डन, रसूलिया, इनायतपुर व आसपास… सुबह 10 से शाम 5 बजे तक के-एल सेक्टर, एचआईजी क्वार्टर, गीत मोहिनी, इसरो कॉलोनी, त्रिरुपति अभिनव होम्स, सागर सिल्वर स्प्रिंग, सागर स्टेट, शारदाकुंज और आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें