शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे धार जिले के उमरबन जाएंगे। जहां मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। 2140 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना की राशि का सिंगल क्लिक से वितरण करेंगे।

CM के आज के कार्यक्रम

सीएम डॉ मोहन यादव आज अलग-अलग सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। 9:45 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अलग-अलग जिले के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। 10:15 बजे वीडी के जरिए सागर के मैनपनी इस्कॉन मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। 11:20 बजे शाजापुर जिले के कालापीपल पहुंचेंगे। जहां ग्राम रामपुरा में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। 1:30 बजे इंदौर के मऊ पहुंचेंगे। जानापाव में परशुराम जयंती के अवसर पर परशुराम मंदिर परिसर कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3:00 बजे धार जिले के मनावर में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहीं से मुख्यमंत्री कन्या विवाह का शुभारंभ करेंगे।

ये भी पढ़ें: किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात: CM डॉ मोहन धार से किसान कल्याण योजना की किस्त करेंगे जारी, सामूहिक विवाह सम्मेलन में होंगे शामिल 

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2025 26 की प्रथम किस्त और मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना की राशि का सिंगल क्लिक से वितरण करेंगे। वहीं धार उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद श्योपुर जिले के सामूहिक विवाह सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। शाम 5:30 उज्जैन में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

श्रमिक परिवारों को मिलेगी सौगात

सीएम डॉ मोहन आज श्रमिक परिवारों को राशि वितरित करेंगे। अनुग्रह सहायता योजना के 27,523 प्रकरणों में 600 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जाएगी। धार जिले के उमरबन में राशि वितरण कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक से योजना की राशि जारी करेंगे। योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख, सामान्य मृत्यु होने पर 4 लाख रुपए, स्थाई अपंगता पर 2 लाख, आशिक स्थाई अपंगता पर 1 लाख, अंत्येष्टि सहायता के 5 हजार देने का प्रावधान है। वहीं महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता के 16 हजार, श्रमिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा की पढ़ाई निशुल्क करने का प्रावधान है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत अब तक 6 लाख 81 हजार मामलों में 6 हजार 432 करोड़ से अधिक की राशि दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: ‘ISI और कांग्रेस का गठजोड़ चल रहा है’, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान की मीडिया और वहां के मंत्री ट्विटर हैंडल कर रहे लाइक और फॉलो

वक्फ कानून के विरोध में 15 मिनट ब्लैक आउट

राजधानी भोपाल में वक्फ कानून का विरोध करने के लिए 15 मिनट ब्लैक आउट रहेगा। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों से यह अपील की है। बोर्ड के आरिफ मसूद ने बताया संशोधित कानून का विरोध जताने 30 अप्रैल को रात नौ बजे से सवा नौ बजे तक घरों और दुकानों की लाइट बंद रखी जाए।

इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल

भोपाल में बिजली कटौती का दौर जारी है। बुधवार की सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खेल छात्रावास, अरेरा क्लब, 74 बंगलो, निशात कॉलोनी, जेपी हॉस्पिटल, रेडक्रॉस हॉस्पिटल एवं आसपास के इलाके, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक नलवानी फॉर्म हाउस, ट्रांसपोर्ट नगर, अनंतपुर कोकता एवं आसपास के इलाके और सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक दानिशकुंज, निखिल होम्स, कुंजन नगर, निरुपम नगर, रोहित नगर, रोजवुड इन्क्लेव एवं आसपास बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H